कर्नाटक में हिजाब पहने हुई छात्राओं का कॉलेज के बाहर हंगामा

IMG_20220216_123440.jpg

नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब (Hijab Row) को लेकर एक बार फिर से हंगामा हो गया है।हिजाब पहने हुई छात्राओं ने विजयपुरा (Vijayapura) के एक कॉलेज में एंट्री को लेकर हंगामा किया है। छात्राएं हिजाब के साथ कॉलेज में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थीं तभी टीचर्स ने उनको रोक दिया तो उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। छात्राओं ने ‘We Want Justice’ के नारे लगाए।

हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश का पालन करा रहे थे टीचर

बता दें कि कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) ने अंतरिम आदेश दिया है कि कोर्ट के अंतिम आदेश तक स्कूल और कॉलेज में हिजाब, भगवा शॉल या अन्य धार्मिक प्रतीकों के साथ एंट्री नहीं मिलेगी। कर्नाटक हाई कोर्ट आज (बुधवार को) दोपहर ढाई बजे हिजाब मामले पर सुनवाई करेगा। विजयपुरा में टीचर हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश का पालन करा रहे थे तभी हिजाब पहने हुई छात्राओं ने उनसे बहस की और हंगामा शुरू कर दिया।

इस बात पर अड़ी हुई हैं हिजाबी छात्राएं

विजयपुरा में छात्राएं इस बात पर अड़ी हुई हैं कि वो हिजाब के साथ ही कॉलेज में एंट्री लेंगी। टीचर ने छात्राओं को रोका तो उन्होंने शिक्षक का लिहाज किए बिना हंगामा शुरू कर दिया। छात्राओं के वकील ने कर्नाटक हाई कोर्ट में दलील दी कि सिर पर स्कार्फ पहनने से नुकसान नहीं है। हिजाब पर रोक गलत है।

कर्नाटक सरकार ने कोर्ट के आदेश का गलत इस्तेमाल किया है।ड्रेस कोड पर 5 फरवरी का सार्वजनिक आदेश औचित्यहीन है।सार्वजनिक आदेश देकर हिजाब पर प्रतिबंध की कोशिश हो रही है। संविधान धर्मनिरपेक्ष है, सभी धर्मों को मान्यता देनी चाहिए।

हिजाबी छात्राओं ने शुरू किया हंगामा

जान लें कि कर्नाटक में हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद 11वीं और 12वीं क्लास के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं। लेकिन स्कूल खुलने के साथ हिजाब के साथ एंट्री को लेकर छात्राओं ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top