देशभर में आज से पूरी क्षमता के साथ खुल रहे हैं सिनेमाघर

Sinema-file-image.jpg

नई दिल्ली : देशभर में आज से सिनेमाघर खुलने जा रहे हैं। लेकिन इस दौरान कोविड-19 (Covid-19) गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करना होगा। भीड़ न हो इसके लिए सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेत्स से टाइमिंग में बदलाव और टिकटों की डिजिटल खरीद उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।

इसके अलावा सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोरोना गाइडलाइन्स का भी सख्ती से पालन करने की अपील की गई है। रविवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण (I & B) प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा की। हर स्क्रीनिंग के बाद ऑडिटोरियम में फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जावड़ेकर ने कहा, “एक अच्छी खबर है।

फरवरी में, लोग सिनेमाघरों में फिल्मों को देखकर आनंद ले सकते हैं क्योंकि हम सभी सिनेमा हॉलों को पूरी तरह से  खोलने की अनुमति दे रहे हैं। सिनेमा हॉल अब 100 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं। हम यथासंभव ऑनलाइन (टिकटों की) बुकिंग को प्रोत्साहित करते हैं.”

कन्टेनमेंट जोन में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होगी,राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश उनके आकलन के अनुसार “अतिरिक्त उपायों का प्रस्ताव” पर विचार कर सकते हैं। शारीरिक संपर्क को कम करने के लिए, टिकट बुकिंग या किसी भी तरह के भुगतान का लेनदेन डिजिटल होगा, ये भुगतान का “सबसे पसंदीदा तरीका” होना चाहिए। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की सुविधा के लिए टिकटों की बुकिंग के समय संपर्क नंबर लिया जाएगा।

टिकटों की भौतिक बुकिंग के दौरान होने वाली भीड़ से बचने के लिए, बॉक्स ऑफिस पर पर्याप्त संख्या में काउंटरों को पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों के साथ खोला जाएगा। हाल के भीतीर स्क्रीनिंग के समय या इंटरवल के दौरान लाइनों में ही प्रवेश और निकास कराया जाएगा।

महामारी के बीच बुनियादी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के अनुसार,  प्रवेश और निकास गेट पर हैंड सैनेटाइजर की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। सभी आगंतुकों और कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग प्रवेश बिंदुओं पर की जाएगी, केवल उन व्यक्तियों को दिशानिर्देशों के अनुसार प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी जिनमें कोई लक्षण नहीं पाए जाएँगे।

सभी के फोन में आरोग्य सेतु ऐप का होना सभी के लिए जरूरी। लिफ्ट में लोगों की संख्या प्रतिबंधित की जाएगी, ताकि दर्शकों को इंटरवल के दौरान भीड़ से बचने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top