आपके ATM कार्ड पर विदेशी हैकर्स की नजर, चुरा सकते हैं पैसे

87833a5272e931f644cb451073c1b6cd.jpg

 नई दिल्ली : आजकल हर किसी के पास एटीएम कार्ड है। पैसा निकालना बेशक सुविधाजनक हो गया, मगर उससे ज्यादा पैसा निकालना एटीएम ठगों के लिए आसान हो गया। एटीएम कार्ड बदलने, कार्ड क्लोनिंग व उससे जुड़े सैकड़ों केस दिल्ली एनसीआर ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के एटीएम में हो रहे हैं। मुमकिन है आपके साथ भी एटीएम ठगी हो जाए। चाहे आपने ट्रांजैक्शन की हो या नहीं। एटीएम कार्ड आपकी जेब में होगा और मोबाइल पर अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज फ्लैश हो रहा होगा। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों! पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, क्यों कि भारत के एटीएम और उसका पूरा सिस्टम तकनीकी तौर पर इतने असुरक्षित है की साइबर ठगी करना बाएं हाथ का खेल है। ये खुलासा पिछले दिनों बुल्गेरिया के गिरफ्तार दो एटीएम ठगों से हुआ। दिल्ली पुलिस ने इन्हें जून में गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यूरोप में तकनीक के हिसाब से एटीएम मशीनें इतनी सुरक्षित हैं कि क्लोनिंग या कोई गड़बड़ी होने पर पकड़ में आ जाती है, जबकि भारत में एटीएम मशीनें टेक्नॉलजी के हिसाब से इतनी कमजोर हैं कि यहां ठगी कर पैसा निकालना बेहद आसान है। ये लोग एटीएम कार्ड क्लोनिंग और स्किमिंग के जरिये बड़े पैमाने पर ठगी कर चुके थे। एटीएम सेफ्टी फीचर इतने अनसेफ दिखे कि तीन साल से टूरिस्ट वीजा पर भारत आते और ठगी के बाद चले जाते थे।

कैसे होती है कार्ड क्लोनिंग
ATM, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की क्लोनिंग के लिए सबसे पहली जरूरत होती है स्किमर की। स्किमर को स्वाइप मशीन या एटीएम में फिट कर दिया जाता है। कार्ड स्वाइप या एटीएम मशीन में यूज करते ही सारे डीटेल स्किमर में कॉपी हो जाते हैं। जालसाज आपके कार्ड के सारे डीटेल कंप्यूटर या अन्य तरीकों के जरिए खाली कार्ड में डालकर कार्ड क्लोन तैयार कर लेते हैं। इसके बाद यूजर के खाते से देश-विदेश में पैसे निकाल लिए जाते हैं। साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसा इसलिए, क्योंकि लोग जागरूक न होने की वजह से साइबर क्राइम के शिकार बन रहे हैं। साइबर गैंग काफी सक्रिय हैं। इनके तार सीधे विदेशी साइबर ठगों के मास्टरमाइंड से जुड़े हैं। बढ़ते मामलों को लेकर नैशनल साइबर क्राइम पोर्टल से भी आप मदद ले सकते हैं। कंप्लेंट के साथ ही टोल फ्री नंबर पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

साइबर सेल ने बताए सावधानी बरतने वाले टिप्स
दिल्ली पुलिस साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय ने एनबीटी को बताया कि दिल्ली पुलिस जल्द ही एटीएम सिक्योरिटी को लेकर पुख्ता कदम उठाने जा रही है। इस संबंध में पब्लिक से राय और सुझाव भी मांगे। बहुतों के आए हैं। इसको स्क्रूटनी कराया जा रहा है। सबसे अच्छे सुझावों को दिल्ली पुलिस संबंधित बैंकों और आरबीआई को साझा करेगी। डीसीपी अन्येश रॉय ने एनबीटी के जरिए लोगों को सावधानी बरतने के टिप्स दिए। उनके मुताबिक, जब भी एटीएम यूज करें। चेक कर लें कहीं कोई डिवाइस तो नहीं है। कार्ड डालने से पहले खुद चेक करें। स्कीमिंग डिवाइस, कीपैड लूज है तो कार्ड यूज न करें। हो सकता है वहां हिडन कैमरा लगा हो, इससे बचने के लिए पासवर्ड डालते समय दूसरे हाथ से ढक लें। जिस एटीएम में पहले से दो तीन लोग खड़े हों, वहां यूज करने से बचें। किसी से मदद न लें, नाहीं किसी को कार्ड दें। यही लोग बातों में उलझाकर कार्ड बदल देते हैं। अगर कार्ड आपकी जेब में है, फिर भी पैसा निकल गया। समझो आपका कार्ड कहीं क्लोन हुआ और डेटा चोरी हो गया। इसी तरह क्रेडिट कार्ड का नुकसान भी है। अगर इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड है तो उसमें भारत से बाहर पिन की जरूरत नहीं होती। उसमें खतरा बढ़ जाता है। भरोसेमंद जगह पर ही कार्ड यूज करें। कस्टमर केयर पर फोन करके उसे तुरंत ब्लॉक करवा दें। कुछ समय बाद एटीएम का पासवर्ड बदल लें।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top