महिलाओं की स्थिति पर सुधार की बात करती फिल्म “बधाई हो बेटी हुई है”

IMG-20200317-WA0001-1.jpg

Movie Review बधाई हो बेटी हुई है“BADHAI HO BETI HUEE HAI” लैंगिक असमानता और कन्या भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए समाज को सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म है। इस फिल्म में एक बालिका को दिखाया है, जिसे पुरुषों की तरह समान अवसर दिया गया है, उसने न केवल उन अवसरों को पकड़ा है, बल्कि इसे पुरुष प्रधान धाराओं में भी बड़ा बना दिया है। बालिकाओं को शिक्षित करना और बालिकाओं को बचाना, बेटी पढाओ और बेटी बचाओ सरकार की कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं जिनका उद्देश्य बड़े पैमाने पर जागरूकता उत्पन्न करना है और एक पूर्ण पारिवारिक मनोरंजन है जो महिलाओं के आने पर समाज के विभिन्न पहलुओं की आलोचना करेगी। वास्तव में पुरुष प्रधान क्षेत्र में यामिनी स्वामी न केवल एक निर्माता के रूप में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं, बल्कि इस फिल्म के साथ मुख्य अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत कर रही हैं और उन्होंने कहानी के अनुसार विभिन्न किरदारों को बखूबी निभाया है।

इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और रांची के विभिन्न स्थानों में की गई है। 
बहुमुखी अभिनेता आर्यमन सेठ ने यामिनी स्वामी के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की है, जिन्होंने सराहनीय काम किया है।  दिग्गज अभिनेत्री जयप्रदा एक चीफमिनिस्टर की भूमिका निभा रही हैं और राजनेता अमर सिंह भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। अन्य कलाकारों और दल में पीयूष सुहाणे, अनुपम श्याम, दिग्गज संगीत निर्देशक दिलीप सेन, अरमान ताहिल, कमाल मल्लिक, गरिमा अग्रवाल, राजेश खन्ना, बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट राज कटोच, जयंत मिश्रा और कई और कलाकार शामिल हैं। रांची के 500 से अधिक स्थानीय कलाकार थे। फिल्म में विभिन्न भूमिकाओं के लिए एक अवसर दिया।
कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर और उनकी टीम ने कोरियोग्राफर के रूप में शानदार काम किया।
साथ ही इस फिल्म में संगीत अमित एस त्रिवेदी और दलीप ताहिर ने दिया है। इस फिल्म के लिए प्लेबैक सिंगर्स सुदेश भोंसले, अनूप जलोटा, प्रिया मल्लिक हैं। यह फिल्म प्रसिद्ध फिल्मकार श्री प्रदीप सरकार के मार्गदर्शन में बनाई गई है।

हिंदी सिनेमा की एक सफल हिरोइन रहीं हैं जया प्रदा:- जया ने कई सफल फिल्‍मों में काम किया है। 1994 में जया ने राजनीति में कदम रखा। समाजवादी पार्टी ज्‍वाइन करके यूपी के रामपुर से दो बार सांसद बनीं। हाल ही उन्‍होंने बीजीपी ज्‍वाइन की है और फिर से रामपुर से चुनावी मैदान में हैं। वह लगातार समाजवादी नेता आजम खान के बयानों के कारण सुर्खियों में भी रही हैं। इसके अलावा वह 1998 से 2004 तक राज्‍यसभा सदस्‍य भी रह चुकी हैं। जया बचपन से ही डांस करने में माहिर थीं उन्‍होंने कई तेलगू, तमिल, कन्‍नड और हिंदी फिल्‍मों में काम किया। जया ने 1986 में प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहता से शादी की थी। फिल्‍मों से सम्‍बन्धित कई आवार्डों के साथ ही जया को 3 बार फिल्‍म फेयर अवार्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है।

अमर सिंह अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं:- कभी समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के दाहिने हाथ माने जाने वाले, उत्तरप्रदेश के कद्दावर नेता और समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह अपने शायराना अंदाज के कारण उत्‍तर प्रदेश की राजनीति में अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं। 1956 को अलीगढ़ में जन्में अमर सिंह ने शिक्षा सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता से ग्रहण की। अभिनेता अमिताभ बच्चन के बुरे समय में अमर सिंह ने उनका बहुत साथ दिया। अमर सिंह ने इसके बाद राष्ट्रीय लोकमंच पार्टी की स्थापना की। 2014 में अमर सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल से लोकसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए जिसके बाद उन्‍होंने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा भी की थी। अपने राजनीतिक दौर में अच्छी खासी पैठ बनाने के बावजूद अमर सिंह काफी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय फिल्मों में नज़र आते रहते हैं। गौरतलब है की “बधाई हो बेटी हुई है” में अमर सिंह अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं ।

सबसे महत्वपूर्ण व रोचक बात यह की इस फिल्म की निर्माता खुद एक युवती है जो इस फिल्म में अहम भूमिका में भी नज़र आएँगी। इनका नाम यामिनी स्वामी है, यामिनी फिल्म के पोस्टर में काफी खूबसूरत और आत्मविशास से भरी नज़र आ रही हैं। ऐसे सिनेमा में जो पुरुष प्रधान हो वहाँ अपनी जगह निर्माता और अभिनेत्री के रूप में स्थापित करना काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। गौरतलब है की प्रख्यात “फिल्म लेखक व निर्देशक प्रदीप सरकार” इस फिल्म की और इस से जुड़ी टीम की व इनके द्वारा चुने गए विषय की खासी तारीफ़ करते दिख रहे हैं। हमारे समाज में आज भी कई वर्ग ऐसे हैं, जहाँ बालिकाओं को बोझ समझा जाता है। लड़कों को कई विशेषाधिकार दिए जाते हैं, लेकिन लड़कियों को अक्सर घर तक ही सीमित रखा जाता है। भारत भर में अब भी सेकड़ो कन्या भ्रूण हत्या के मामले दर्ज हैं।  

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top