Fight against Corona: प्रधानमंत्री मोदी ने चीन से एयरलिफ्ट किए गए स्टूडेंट और पुणे की नर्स से फोन पर की बात

PM-Modi-on-Covid-19.png
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पहली कतार के योद्धाओं को लगातार बढ़ा रहे मनोबल
  • पीएम मोदी ने शुक्रवार को पुणे की एक अस्पताल की नर्स छाया जगताप को फोन कर उनका हौसला बढ़ाया
  • शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एक कश्मीरी छात्र से फोन पर बात की जिसे चीन के वुहान शहर से एयरलिफ्ट किया गया था

Fight against Corona: पूरा देश कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है। डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ लगातार 24 घंटे इस महामारी से निपटने के लिए देवदूतों की तरह लगे हुए हैं। ऐसे में अगर इन कोरोना योद्धाओं के पास अचानक देश के प्रधानमंत्री का फोन जाए, तो निश्चित तौर पर उनका हौसला और बढ़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी तरह कोरोना वायरस से जंग में डटे फ्रंटलाइन वॉरियर्स की हौसलाफजाई कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने पुणे के नायडू हॉस्पिटल की नर्स से फोन पर बात की और उनके जज्बे को सलाम कर हौसला बढ़ाया। इसी तरह, चीन के वुहान शहर से एयरलिफ्ट कर लाए गए एक छात्र के पास शनिवार को अचानक प्रधानमंत्री मोदी का फोन गया।

प्रधानमंत्री मोदी लगातार कोरोना योद्धाओं की हौसलाफजाई कर रहे हैं। वह फार्मा से लेकर इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों और रेडियो जॉकी से विडियो कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं। शनिवार को उन्होंने सिलसिलेवार एक के बाद एक कई ट्वीट करके संकट की इस घड़ी में रेडियो की बड़ी भूमिका के बारे में बताया। ऐसे ही एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा कि इस वक्त हमें लोगों की चिंताओं को कम करने और उनमें सकारात्मकता बढ़ाने की जरूरत है। इसे करने में रेडियो एक बड़ी भूमिका निभा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे की नर्स छाया जगताप को फोन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे महाराष्ट्र के सरकारी नायडू अस्पताल की एक नर्स को फोन किया। उन्होंने इस महामारी से लड़ने में अस्पताल के कर्मचारियों के काम की तारीफ की। पुणे महानगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नर्स छाया जगताप को शुक्रवार की शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया। सोशल मीडिया पर उनकी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो गई है।

मराठी भाषा में बातचीत शुरू करते हुए पीएम मोदी ने जगताप से कुशल-क्षेम पूछी। साथ ही प्रधानमंत्री ने पूछा कि वह पूरी लगन से कोविड-19 के मरीजों का इलाज करते हुए अपनी सुरक्षा के बारे में परिवार के डर को कैसे दूर कर रही हैं। जगताप ने कहा, ‘हां, मैं अपने परिवार को लेकर चिंतित हूं लेकिन काम तो करना पड़ेगा। हमें इन हालात में मरीजों का इलाज करना होगा। मैं संभाल रही हूं।’ प्रधानमंत्री ने उससे पूछा कि क्या अस्पताल में भर्ती मरीज डरे हुए हैं। इस पर नर्स ने कहा, ‘हम उनसे बात करते हैं। हमने उनसे कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है । हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें कुछ नहीं होगा।’

COVID-19: कोरोना पर भारत की कार्रवाई उचित और परिणाम देने वालीकोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया है। यह लॉकडाउन इसलिए किया गया है जिससे इस वायरस के फैलने के चेन को तोड़ा जा सके। ना सिर्फ इतना ही बल्कि सरकार भी इस पर पूर्णतः नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने को तैयार नहीं है। केंद्र सरकार ने कहा है की कोरोना को लेकर उसकी कार्रवाई उचित है और परिणाम देने वाली है। जहाँ कहीं गुंजाईश है वहां पर सरकार अपना काम कर रही है।

ऑडियो क्लिप में जगताप को कहते हुए सुना जा सकता है कि कर्मचारी संक्रमित मरीजों का हौसला बढ़ाने की कोशिश करते हैं। जगताप ने प्रधानमंत्री को बताया कि कोविड-19 के 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जब प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या वह तमाम अस्पतालों में बिना थके लगातार काम कर रहे लाखों चिकित्साकर्मियों को कोई संदेश देना चाहती हैं, इस पर जगताप ने कहा, ‘डरने की कोई जरूरत नहीं है। हमें इस बीमारी से बाहर निकलना होगा और हमें अपने देश को जिताना होगा। यह अस्पताल और कर्मचारियों का उद्देश्य होना चाहिए।’ पीएम मोदी ने जगतप की लगन और सेवा के लिए उन्हें बधाई दी।

COVID-19: WHO ने बताया, सिगरेट पीने वालों को कोरोना वायरस का ज्यादा खतराWHO ने साफ कहा है कि शराब और सिगरेट पीने से कोरोना का खतरा बढ़ जाता है। WHO ने कहा है कि ये सही समय है आप स्मोकिंग छोड़ दें। WHO ने कई सलाह दी हैं, जैसे अच्छा खाना खाने, पर्याप्त नींद लेने की और लगातार अपने शरीर को एक्टिव रखने की। वहीं सरकार का भी कहना है कि जो लोग सिगरेट का सेवन करते हैं उन्हें कोरोना वायरस से ज्यादा खतरा है। बता दें कि सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कई लोग कोरोना वायरस से जुडे़ सवाल पूछ रहे हैं। पीआईबी ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपकी तरह लाखों नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर सच्चे तपस्वी हैं और अभी देश में तमाम अस्पतालों में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। मैं आपको बधाई देता हूं। मुझे आपके अनुभव सुनकर खुशी हुई।’ इस पर आभार जताते हुए जगताप ने कहा, ‘मैं सिर्फ अपना काम कर रही हूं लेकिन आप चौबीसों घंटे देश की सेवा कर रहे हैं। हम आपके आभारी हैं।’ उन्हें ऑडियो क्लिप में यह कहते सुना जा सकता है, ‘देश सौभाग्यशाली है कि उसके पास आपके जैसा प्रधानमंत्री है।’ नायडू अस्पताल पुणे के अधिकतर कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहा है।

तेलंगाना में ऐक्सिडेंट, 7 की मौत

  • एक मिनी ट्रक में 30 लोग सवार थे जो कर्नाटक के रायचुर जा रहे थे। तेलंगाना के शमशाबाद इलाके में मिनी ट्रक एक लॉरी से टकरा गया और सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं।
  • शमशाबाद ग्रामीण के सर्कल इन्स्पेक्टर आर वेंकटेश ने बताया कि ये सभी तेलंगाना के सूर्यपेट में काम करते थे। सड़क निर्माण में मजदूरी करने वाले ये सभी लोग मिनी ट्रक में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे।
  • पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। चार लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि गुजरात जा रही आम से लदी लॉरी बेहद तेज गति में थी।
  • गुजरात के कई मजदूर मुंबई से पैदल ही निकलकर अपने गांव जा रहे थे। पालघर के पास एक टेम्पो ने इनको कुचल दिया। हादसे में चार की मौत हो गई जबकि तीन मजदूर बुरी तरह से घायल हुए हैं। यह घटना बुधवार को मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर हुई।

चीन से एयरलिफ्ट किए गए कश्मीरी छात्र को पीएम ने मिलाया फोन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के वुहान शहर से पिछले दिनों लौटे कश्मीरी छात्र निजामउर रहमान से शनिवार को फोन पर बात की। रहमान ने पीएम को बताया कि वुहान में स्थिति भयंकर है। वह वुहान में 60 अन्य कश्मीरी छात्र के साथ मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने भारत सरकार का और पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा समय रहते उनको और उनके मित्रों को वुहान शहर से सुरक्षित निकाल लिया गया।

लोगों को कोरोना से बचाने के लिए खुद ‘कोरोना’ बनी पुलिस

  • कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है। लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं हैं। ऐसे में पुलिस लोगों को समझाने के लिए तरह-तरह के तरीके निकाल रही है।
  • ये हैं चेन्नै के एक पुलिस इन्स्पेक्टर। इनका नाम है राजेश बाबू लेकिन आजकल कोरोना का रूप लेकर लोगों को समझाते सड़कों पर नजर आते हैं। इन्होंने लोगों को जागरूक करने का नया तरीका निकाला है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस की गंभीरता को बताते हुए सख्त हिदायत दी है कि घरों से बाहर नहीं निकलना है। इसके बावजूद लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। पुलिस कहीं गाना गाकर कहीं हाथ जोड़कर तो कहीं इस तरह का हेलमेट लगाकर लोगों को समझाने में जुटी है।
  • एक तरफ बताया जा रहा है कि लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखनी है दूसरी तरफ ये महाशय हैं। एक ही बाइक पर चार लोग बैठकर सैर पर निकल लिए। इंस्पेक्टर बाबू पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ये समझ जाएं। एक तो लॉकडाउन में घर से बाहर निकले और दूसरा एक कही बाइक पर पूरा परिवार। भगवान माफ नहीं करेगा!
  • लोग ऐसे धड़ल्ले से सड़क पर निकल पड़ते हैं जैसे लगता है उन्हें देखकर ही कोरोना की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाएगी। इसीलिए राजेश बाबू ने ये हेलमेट पहना है कि लोग देख लें कोरोना कितना विकराल हो सकता है।
  • इस कठिन समय में पुलिस जनता की हर संभव मदद करती नजर आ रही है। एक तरफ लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रही है तो दूसरी तरफ जरूरतमंदों को खाना खिलाते भी नजर आती है।

जब पीएम मोदी ने निजाम उर रहमान से अपना अनुभव साझा करने को कहा कि तो निजाम ने बताया कि 14 दिन अलग-थलग रहने के दौरान उन्हें कोई समस्या नहीं हुई, उन्हें अच्छा खाना दिया गया, खेलने को गेम्स दिए गए। इसलिए जो लोग क्वारंटीन के दौरान रहते हैं वो डरे नहीं। पीएम मोदी ने निजाम उर रहमान से कहा कि वह चूंकि मेडिकल की पढ़ाई करते हैं तो ऐसे में लोगों को लॉक डाउन के के महत्व के बारे में बताएं और समझाएं। चीन का वुहान शहर कोरोना वायरस का केंद्र रहा है। माना जा रहा है कि चीन के इस शहर से पूरे विश्व में इस वायरस का प्रसार हुआ। कश्मीर के 60 छात्र वुहान में ही मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन भारत सरकार से गुहार लगाने के बाद इन लोगों को सुरक्षित भारत लाया गया और 14 दिन के आइसोलेशन की जरूरी प्रकिया के बाद इन्हें अपने घरों को भेज दिया गया है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top