Fight against Corona: कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं, लेकिन सावधान रहने की जरूरत: स्वास्थ्य मंत्रालय

10.04.2020-Corona-Update.png
Fight against Corona:  पिछले 24 घंटों में 896 नए मामले सामने आए हैं। 37 मौतें भी हुई हैं।  भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6761 हो गई है जिसमें 6039 सक्रिय मामले हैं और 516 ठीक होकर अस्‍पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इसमें 206 लोगों की मौत हुई है। देश में COVID-19 का अब तक कोई कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है, लेकिन हमें सतर्क रहना होगा। क्‍या करना है और क्‍या नहीं करना है, का अनुसरण करना होगा। यह जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब के सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के राज्य में कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन के दावे को भी नकार दिया।

देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर शुक्रवार को स्‍वास्‍थ्‍य, वि‍देश और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई। लव अग्रवाल ने कहा कि कल हमने 16,002 टेस्ट किए जिनमें से केवल 0.2% मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना वायरस के लिए 146 सरकारी प्रयोगशालाओं में और 67 निजी प्रयोगशालाओं में टेस्‍ट करने की मंजूरी  दी गई।

अतिरिक्‍त दवाओं के निर्यात का फैसला

उन्‍होंने कहा कि हमारी घरेलू आवश्यकता एक करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन गोलियों की है, जबकि हमारे पास 3.28 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन टैबलेट अभी उपलब्ध हैं। कुछ अतिरिक्‍त दवाओं के निर्यात का फैसला लिया गया है।

उन्‍होंने कहा कि ऐसे मौके पर डॉक्‍टरों और चिकित्सा कर्मियों के साथ खड़े होने की आवश्यकता है। उनके प्रति दुर्व्यवहार की घटनाएं उनके मनोबल को नीचे लाएंगी।

 

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि गृह मंत्रालय ने आज राज्य सरकारों को पत्र लिखते हुए कहा कि लॉकडाउन का इंफोर्समेंट सूचारू रूप से करें विशेषकर आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए करें। उन्‍होंने कहा कि कोई आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित न हो, इसके लिए सोशल मीडिया पर उचित सतर्कता रखी जा रही है।

कोई भी क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट नहीं होने दिया जाए

पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि कल गृह मंत्री ने सीमा सुरक्षा अधिकारियों के साथ भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने आदेश दिया कि बॉर्डर पर सतर्कता और भी बढ़ा दी जाए, खासकर उन क्षेत्रों में जहां फेंसिंग नहीं है, कोई भी क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट नहीं होने दिया जाए।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top