Fight against Corona: LPG Gas Cylinder के घट गए दाम, आज से रसोई गैस के लिए देने होंगे इतने पैसे

LPG.png
Fight against Corona: LPG Price Cut: कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैर-सब्सिडाइज्‍ड LPG Gas Cylinder यानी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में कटौती की है। आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एएनपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 61.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्‍ते हुए हैं।

ये हैंं एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें

19 kg  के एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भी घटीं

Indian Oil  की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है जो पहली अप्रैल से प्रभावी है। दिल्‍ली में 19 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर 96 रुपये सस्‍ता हुआ है। पहले इसकी कीमत 1,381.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी जो पहली अप्रैल से घटकर 1,285.50 रुपये हो गई है। इसी प्रकार, कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1,348.50 रुपये, मुंबई में 1,234.50 रुपये और चेन्‍नई में 1,402 रुपये हो गई है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top