Corona Virus: अब नहीं होंगी पूरे देश में CBSE बोर्ड की दसवीं कक्षा की बची परीक्षाएं: शिक्षा मंत्री निशंक

CBSE-Board.png

कोरोना वायरस: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के चलते इस साल पूरे देश में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा न कराने का फैसला किया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा कि पूरे देश में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं नहीं होंगी। हालांकि, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में ये परीक्षाएं आयोजित होंगी। यहां परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को तैयारी के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। गौरतलब है कि मंत्रालय ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि छात्रों को कैसे उत्तीर्ण किया जाएगा। क्या दसवीं के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के प्रदर्शन या अन्य पेपरों के अंकों के औसतन के आधार पर पास किया जाएगा। इसको लेकर अभी स्पष्टता नहीं है।

पूर्वोत्तर दिल्ली को छोड़कर अब पूरे देश में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं नहीं होंगी। खास बात है कि इस बात की घोषणा शिक्षा मंत्री ने वेबिनार के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर की है। इससे पहले आज शिक्षा मंत्री ने वेबिनार के जरिए विद्यार्थियों से बातचीत की थी और कई बड़ी घोषणाएं की थीं। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह भी कहा था कि उनका मंत्रालय अगले दो दिनों में सीबीएसई 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा करेगा।

सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की कई परीक्षाएं बची हुई थीं जबकि कई परीक्षाओं का आयोजन लॉकडाउन से पहले ही हो गया था। इससे पहले राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि कोरोना वायरस के मद्देनजर बनी स्थिति के ठीक होते ही दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। लेकिन अब सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा की बची हुईं परीक्षाएं नहीं होंगी।  शिक्षा मंत्री ने ट्वीट में यह भी कहा है कि सभी नवोदय विद्यालयो के लिए प्रवासन प्रक्रिया का अनुसरण किया जा रहा है। इसके लिए एचआरडी मंत्रालय ने भी राज्य के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। 173 स्कूलों में से 62 से अधिक स्कूलों में यह प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top