वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल का ‘प्लान’ Jio को मात देने के लिए

reliance-jio-vs-airtel-vs-vodafone-vs-idea-3gb-data-plans-compared-1529058107.jpg

नई दिल्ली : इन दिनों टेलिकॉम सेक्टर की कंपनियों में प्राइस वॉर छिड़ा हुआ है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL को छोड़कर बाकी सभी दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। इसके अलावा कुछ नए प्लान भी जारी किए गए हैं। हाल ही में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां 56 दिन की वैलिडिटी वाले नए प्रीपेड प्लान लेकर आई हैं। रिलायंस Jio, Vodafone Idea और Airtel ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत करीब 400 और 450 रुपये के आसपास है। वोडाफोन और एयरटेल के ये दोनों प्लान किस तरह रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

रिलायंस जियो का 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान

56 दिन की वैधता के साथ रिलायंस जियो के दो प्लान आते हैं। पहला प्लान 399 रुपये का है। इसमें ग्राहकों को 56 दिन के लिए हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह ग्राहकों को कुल 84 जीबी डेटा मिलता है। कॉलिंग की बात करें तो इसमें जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग है, वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट दी गई हैं।
रिलायंस जियो का एक अन्य प्लान 444 रुपये का है। यह प्लान भी 56 दिन की वैधता का है और लगभग 399 रुपये वाले प्लान की तरह ही है। अंतर यह है कि इस प्लान में ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इसमें भी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट दी गई हैं।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान
अब रिलायंस जियो के 56 दिन वाले प्लान की तुलना एयरटेल और वोडाफोन के 56 दिन वाले प्लान से करते हैं। इन दोनों ने ही 56 दिन की वैधता के साथ 399 और 449 रुपये के दो प्लान पेश किए हैं। 399 रुपये वाले प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता है, वहीं 449 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 2जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। डेटा के मामले में वोडाफोन और एयरटेल के प्लान जियो जैसे ही हैं। हालांकि जो सबसे बड़ा अंतर है वह कॉलिंग में है। इन दोनों कंपनियों के प्लान में समान नेटवर्क के अलावा और अन्य नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। वहीं, रिलायंस जियो सिर्फ जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है, वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 56 दिन के लिए सिर्फ 2000 मिनट मिलती हैं। 2000 मिनट के बाद कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। इस तरह प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के मामले में एयरटेल और वोडाफोन मुकेश अंबानी की कंपनी जियो को ‘मात’ देते नजर आ रहे हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top