फ्री कॉलिंग का फायदा Vodafone लाया हर दिन 3GB डेटा देने वाले 2 प्लान

vodafone-file-image.jpg

नई दिल्ली : टेलिकॉम इंडस्ट्री में आजकल तगड़ा कॉम्पिटिशन चल रहा है। कंपनियां अपने सब्सक्राइबर बेस और ऐवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने के लिए नए-नए प्लान ला रही हैं। वहीं, पिछले महीने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के साथ ही एयरटेल (Airtal) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ को महंगा कर दिया था। टैरिफ बढ़ने के बाद यूजर्स को सबसे ज्यादा चिंता प्लान्स में मिलने वाले डेली डेटा की थी।

यूजर्स की इसी परेशानी को दूर करने के लिए वोडाफोन ने दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। 558 रुपये और 398 रुपये की कीमत वाले इन प्लान में 3जीबी डेटा के साथ और भी कई बेनिफिट दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं डीटेल। वोडाफोन (Vodafone) का 558 रुपये वाला प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 3 (GB) डेटा और 100 फ्री (SMS) ऑफर किया जा रहा है। प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेती है। प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 499 रुपये की कीमत में आने वाले वोडाफोन प्ले के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 999 रुपये वाला जी5 का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

वोडाफोन का 398 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन (Vodafone) के इस प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को रोज 3जीबी डेटा दिया जा रहा है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में भी 558 रुपये वाले की तरह वोडाफोन प्ले और जी5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। बता दें कि वोडाफोन (Vodafone) द्वारा लॉन्च किए गया 558 रुपये वाला प्लान मध्य प्रदेश सर्कल और 398 रुपये वाला मुंबई और मध्य प्रदेश सर्कल में उपलब्ध है।

रिवाइज हुआ 19 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में अब यूजर को ज्यादा डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान में अब 150MB की जगह 200MB डेटा दिया जा रहा है। 2 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमनिटेड कॉलिंग बेनिफिट दिया जा रहा है। यह प्लान अभी मुंबई, मध्य प्रदेश और हरियाणा सर्कल में लाइव है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top