ट्रैक्टर रैली हिंसा : बुराड़ी पुलिस ने 24 संदिग्ध आरोपियों के फोटो किए जारी

Delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली: 26 जनवरी को ट्रैक्टर (Tractor) रैली (Rally) के दौरान तय रूट को छोड़ कर सिंघु (Singhu) बॉर्डर (Border) से मुकरबा चौक पर हंगामा करने के बाद बाहरी रिंग रोड पर होते हुए बुराडी फ्लाईओवर के पास उपद्रव करने वाले 24 संदिग्ध आरोपियों के पुलिस ने वीडियो फुटेज से फोटो बनवा पहचान के लिए जारी किए हैं।

इसमें से तीन आरोपियों को पुलिस (Police) पहले ही उपद्रव के आरोप में गिरफ्तार भी कर चुकी है। वहीं जिन संदिग्धों के पुलिस ने फोटो जारी किए हैं, उनमें से जिनकी पहचान हो गई है, उनमें से कुछ के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।

30 से ज्यादा हुए थे घायल, 3 को दबोचा

बुराड़ी में हुए किसान उपद्रव में 30 पुलिसकर्मी व असिस्टेंट कमांडेंट सहित कई जवान घायल हुए थे। मामले की जांच में पुलिस ने जवानों को घायल करने वाले तीन आरोपियों को रघुबीर नगर से गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों में हरमीत, हरजीत और धर्मेंद्र शामिल हैं। हरमीत का फर्नीचर का कारोबार है। अभी कई आरोपियों के गिरफ्तार होने की संभावना है।

बुराड़ी मामले में और भी होगी गिरफ्तारी

बुराड़ी उपद्रव मामले में और भी आरोपियों के फोटो पुलिस द्वारा जारी किए जा सकते हैं, जो घटना के बाद से अभी भी फरार है। उधर गिरफ्तार तीनों आरोपियों को लेकर पुलिस ने अपनी जांच में यह पाया कि तीनों अपनी बाइक और स्कूटी लेकर रघुवीर नगर से किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए गए थे।

इन्होंने अपने मोबाइल फोन से हिंसा के दौरान का पुलिस को चोट पहुंचाते हुए वीडियो भी बनाया था, जो वीडियो पुलिस टीम को इनके मोबाइल से बरामद हो गया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top