वोट डालने राजधानी आ रहे लोगों को मुफ्त टिकट दे रही है स्पाइसजेट

spicejet-flight-sale-delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली : स्पाइस जेट (spicejet) ने आठ फरवरी को मतदान के लिए दिल्ली (Delhi) आने वाले यात्रियों को निशुल्क टिकट देगी और यात्रियों को केवल यात्रा कर व सरचार्ज का भुगतान करना होगा। यह टिकट सीमित संख्या में दी जाएंगी। इसके लिए यात्रियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online registration) कराना होगा और कंपनी की इंटरनल कमेटी इनका चुनाव करेगी।

एयरलाइन (airline) ने स्पाइस डेमोक्रेसी पहल की जानकारी देते हुए सोमवार को कहा कि अगर कोई यात्री आठ फरवरी को दिल्ली (Delhi) जाने और आने की टिकट बुक कराता है तो उसका पूरा बेस फेयर वापस किया जाएगा। वहीं अगर कोई यात्री आठ फरवरी को दिल्ली (Delhi) जाने और नौ फरवरी को वापसी की टिकट बुक (Ticket book) करता है तो एक ओर की टिकट का बेस फेयर (Base fair) वापस किया जाएगा।

एयरलाइन (airline) ने बताया कि इस पहल के तहत यात्रियों का रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी से पांच फरवरी तक होगा। निशुल्क टिकट के लिए चुने गए यात्रियों को इसकी जानकारी छह फरवरी को दे दी जाएगी। चुने गए यात्रियों को सात या आठ फरवरी को दिल्ली (Delhi) की यात्रा करनी होगी। इसके साथ ही उन्हें मतदान के बाद फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram)व ट्वीटर (Twitter)अकाउंट पर स्पाइस डेमोक्रेसी (Spice Democracy) हैशटैग लिखकर एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।

एयरलाइन (airline) के चेयरमैन (Chairman) व प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि मतदान करना एक बड़ा लोकतांत्रिक अधिकार है। इसलिए स्पाइस जेट (spicejet) उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सहायता करना चाहता है और इसके लिए निशुल्क टिकट (Ticket) दी जा रही है। उम्मीद है इस पहल से लोकतंत्र मजबूत बनेगा

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top