आम आदमी पार्टी की जीत पर झूमा शाहीन बाग

shaheen-bagh-DELHI-electionfile-image.jpg

नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) विधानसभा चुनाव (Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) की शानदार जीत पर मंगलवार को सीएए (CAA) विरोधी प्रदर्शनों के केंद्र शाहीन (Shaheen) बाग (Bagh) में जश्न मनाया गया। इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की जीत को लेकर मुफ्त में भोजन और बिरयानी बांटी। शाहीन (Shaheen) बाग (Bagh) वाली ओखला (Okhla) सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी ब्रह्म सिंह (Brahma Singh) को 28,501 वोटों के अंतर से हरा दिया है।

शाहीन (Shaheen) बाग (Bagh) में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दो महीने से महिलाएं और युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहीन (Shaheen) बाग (Bagh) में रहने वाली शमीमा बानो ने कहा, ‘यह हम सभी की जीत है। हम सभी ने अमानत भाई (अमानतुल्ला खान) को अपना नेता चुना है। उन्होंने इस क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं की हर तरह से मदद की है। उन्होंने इस इलाके के कई युवाओं को रोजगार दिलाया है।’

आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत से प्रदर्शनकारी महिलाएं खुशी से झूम उठीं और एक दूसरे को गले लगा लिया। प्रदर्शन स्थल पर महजबीन कुरैशी ने कहा, ‘आप सच में आम आदमी के लिए विकास लेकर आई है। मेरे बच्चे नजदीकी सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। हम सभी इलाज के लिये आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में जाते हैं। मेरी सास का बीते चार साल से घुटनों का इलाज चल रहा है।’

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top