रिंकू शर्मा हत्याकांड : आरोपी के घर लगातार दूसरे दिन भी हुई तोड़फोड़

rinku-sharma-file-image.jpg

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के मंगोलपुरी इलाके में युवक रिंकू (Rinku) शर्मा (Sharma) की हत्या से गुस्साई भीड़ ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन एक आरोपी के घर पर हमला बोला और तोड़फोड़ की। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने सख्ती बरतते हुए तुरंत भीड़ को मौके से हटाया।

आरोपी के घर पर हुई तोड़फोड़ की जांच की जा रही है। वहीं, हत्या के कारणों को लेकर लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) की क्राइम ब्रांच हत्या की असली वजह का पता लगाएगी।

तनाव की स्थिति को देखते हुए शुकवार से ही इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। बावजूद, शनिवार सुबह से ही इलाके में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी। घटना को लेकर लोगों में इस कदर आक्रोश है कि सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में ही उग्र लोगों ने एक आरोपी के घर को निशाना बनाया। लोग दरवाजा तोड़घर में घुस गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत भीड़ को काबू में कर हालात को संभाल लिया।

बता दें शुक्रवार को भी आरोपी के घर पर आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया था। इसी के तत्काल बाद यहां सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई थी। इलाके में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से लगातार शांति बरतने की अपील की जा रही है। बहरहाल, इलाके में तनावपूर्ण माहौल है और विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा रिंकू के परिजनों से मिलने व उन्हें सांत्वना देने का सिलसिला जारी है।

फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही

पुलिस (Police) की एक टीम ने शनिवार को मौके का मुआयना किया। वहीं क्राइम ब्रांच की फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है। तफ्तीश को नए सिरे से आगे बढ़ाने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम स्थानीय पुलिस द्वारा तैयार जांच रिपोर्ट ले रही है।

क्राइम ब्रांच अब तक सामने आए तथ्यों का विश्लेषण करते हुए दोनों तरफ से हत्या को लेकर लग रहे आरोप-प्रत्यारोप की पूरी तसल्ली से जांच करेगी। क्राइम ब्रांच का कहना है कि इस मामले के चश्मदीदों, आरोपियों और पीड़ित परिवार के बयानों से जुड़ी कड़ियों की परत-दर-परत जांच की जाएगी।

आरोपों की बारीकी से जांच

10 फरवरी को कुछ युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने एक रेस्तरां में एकत्र हुए थे। पार्टी के दौरान ही रेस्तरां को बंद किए जाने को लेकर उनमें झगड़ा होने की बात सामने आई है। हलांकि झगड़ा होने के बाद सभी अपने घर लौट गए थे।

लेकिन, कुछ समय बाद कुछ युवक रिंकू शर्मा के घर पहुंचे और उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। रिंकू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अब क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। रिंकू के परिजनों द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, उनकी भी निष्पक्ष जांच की जा रही है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top