दिल्ली में भीषण गर्मी और प्रदूषण से राजधानीवासियों को मिली राहत

DELHI-NCR.jpg

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में बीते दिन हुई बारिश से लोगों को राहत तो मिली है। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन हल्की बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है। आज का अधिकतम पारा 31 डिग्री सेल्सियस आंका गया जो आमतौर पर कुछ दिनों पहले तक न्यूनतम पारा था।

मई की शुरुआत में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था जिसने दिल्ली वासियों का घर से बाहर कदम निकलना तक मुश्किल कर दिया था लेकिन अब करीब 17 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरने पर जाहिर तौर पर दिल्ली को कुछ वक्त के लिए ही सही लेकिन राहत पहुंचा दी है।

दिल्ली वासियों को ये राहत कुछ वक्त के लिए ही मिलती दिख रही है क्योंकि 27 मई से एक बार फिर से गर्मी बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार बीते कुछ दिन से भीषण गर्मी का सितम झेल रही दिल्ली को इस सीजन में यह पहली मध्यम तीव्रता की बारिश और आंधी मिली है जिससे तापमान नियंत्रित होता दिख रहा है।

दिल्ली (Delhi) एनसीआर (NCR) में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में सड़क पर जलभराव हुआ तो कहीं तेज आंधी से पेड़ गिरने की तकरीबन 100 से ज्यादा कॉल मिली।

दिल्ली एनसीआर के AQI में सुधार

कल से हो रही बारिश ने प्रदूषण को भी मानो धो डाला है। दुनिया के सबसे प्रदूषित इलाकों में शुमार आनंद विहार का AQI 82 Yellow Zone मॉडरेट पहुंच गया था जो आमतौर पर भी रेड जोन में हुआ करता था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साफ हवा की गुणवत्ता 0-50 के बीच होती है। यह आंकड़ा बढ़ने पर प्रदूषण का बढ़ता स्तर संकेतित किया जाता है. दिल्ली और एनसीआर में आम तौर पर ज्यादातर इलाके 200 के आसपास रहते हैं।

जिसका मतलब ये हुआ कि रेड जोन में रहने वाले इन इलाकों में दूषित हवा के कारण सांस लेने में तकलीफ या वायु प्रदूषण से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। ताजा बारिश का असर क्षण भर ही सही लेकिन दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बेहद जरूरी है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top