दिल्ली-NCR में प्रदूषित हवा ने बढ़ाई चिंता

DELHI.jpg

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की हवा लगातार प्रदूषित है। यह प्रदूषित हवा लोगों को परेशाना कर रही है। खासकर अस्थमा और सांस के मरीजों के लिए ऐसी हवा दुश्वार साबि​त हो रही है।

दिक्कत की बात यह है कि आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होगा। 4 दिसंबर को एमसीडी (MCD) के चुनाव के दिन प्रदूषण का बढ़ा स्तर लोगों को और परेशान करेगा।

वैसे प्रदूषित हवा का जितना बुरा ​स्तर पिछले दिनों था, उतना गंभीर स्तर पर  जाने की आशंका अभी नहीं जताई गई है, लेकिन फिर भी लगातार कई दिनों से प्रदूषित हवा सांस के मरीजों के लिए और ज्यादा खतरनाक हो गई है।

सीपीसीबी (सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के एयर बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे राजधानी का एक्यूआई 342 रहा। राजधानी के सबसे प्रदूषित एरिया में मॉडल टाउन का धीरपुर में एक्यूआई 438 रहा। वहीं, गुरुवार को पंजाबी बाग में 401, रोहिणी में 402, आनंद विहार में 407 और बुराड़ी में 415 शामिल रहा।

आसमान में नजर आ रही स्मॉग की चादर

स्मॉग की चादर राजधानी पर नजर आ रही है। आईआईटीएम पुणे के अनुसार 1 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा। अब 2 और 3 दिसंबर को प्रदूषण के स्तर में इजाफा होगा, लेकिन यह बेहद खराब ही रहेगा। 4 दिसंबर को इसमें और अधिक इजाफा होगा।

NCR में प्रदूषण कई जगह ‘बेहद खराब’ स्तर पर

एनसीआर में भी प्रदूषण कई जगहों पर अभी बेहद खराब स्तर पर बना हुआ है। पिछले करीब 3 दिनों से लोगों का दम घुट रहा है। इसकी वजह से सांस की बीमारियों, फेफड़ों की बीमारियों और अस्थमा के रोगियों के साथ आम लोगों को भी परेशानी हो रही है।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top