निक्की हत्याकांड के आरोपी साहिल की पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ी

DELHI-CRIME.jpg

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के निकिता हत्याकांड के खुलासे के बाद भी इससे जुड़े राज दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) की जांच में भले ही परत दर परत खुल रहे हैं, लेकिन ये भी उतना ही सच है कि इसके राज अब पहले से ज्यादा गहरा गए हैं।

ऐसा इसलिए कि हर दिन इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे पुलिस का शक इस मामले में कुछ लोगों के भी शामिल की ओर भी बढ़ता जा रहा है। अब दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) उनके बारे में भी पता करने के लिए जांच में जुटी हुई है।

आरोपी साहिल की पुलिस रिमांड दो दिन और बढ़ी

निक्की हत्याकांड मामले में कोर्ट ने आरोपी साहिल गहलोत की पुलिस रिमांड दो दिन बढ़ा दी है। वहीं बाकी 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने साहिल की तीन दिन की रिमांड की मांग की थी। इससे पहले निक्की हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने साहिल समेत सभी छह आरोपियों को द्वारका कोर्ट में पेश किया।

पार्किंग में दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

साहिल गहलोत ने बताया की उसकी शादी की बात को लेकर निगम बोध घाट की पार्किंग में शादी की बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में उसकी हत्या कर दी थी। इस दौरान उसका मोबाइल फोन बंद था जो सुबह तक बंद रहा।

जब 10 फरवरी की सुबह उसकी शादी के दिन उसके पिता ने उसका अता पता नहीं चलने पर कई बार निक्की के फोन पर फोन किया और उसके दोस्तों अमर, लोकेश और भाई आशीष, नवीन को उसकी तलाश में भेजा तब जाकर उसने अपना फोन निगम बोध घाट पर ऑन किया।

सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन मिली

इस तरह वो ढाबे पर पहुंचे और निकिता की बॉडी को फ्रीजर में डालकर लॉक कर दिया. फिर अपने दोस्तों के साथ अपनी शादी के लिए चला गया। पुलिस को आनंद विहार, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और निगम बोध घाट पार्किंग की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है।

साथ ही निगम बोध घाट पर उसके मोबाइल लोकेशन की भी पुष्टि हो गई है। पुलिस अब सभी गिरफ्तार आरोपियों को आमने सामने बिठा कर पूछताछ कर रही है, जिससे इस हत्याकांड में किसकी क्या भूमिका रही है, का पता चल सके। अब तक कि जांच के अनुसार पुलिस को इसमें कुछ और भी लोगों के शामिल होने का शक है, जिसके बारे में भी पुलिस पता करने में जुटी है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top