निर्भया केस: तिहाड़ जेल प्रशासन ने दोषियों के परिजनों को लिखी चिट्ठी

nirbhaya-file-image-2.jpg

नई दिल्ली : निर्भया केस (Nirbhaya Case) में दोषियों को डेथ वारंट (Death Warrant) जारी होने के बाद तिहाड़ (Tihar) जेल प्रशासन (Jail Administration) उन्हें फांसी देने से पहले होने वाली सारी प्रक्रिया को पूरा करने में जुट गया है। जेल प्रशासन ने दोषियों के परिजनों को पत्र लिखकर उन्हें उनसे अंतिम मुलाकात की तारीख बताने को कहा है। जेल मैनुअल के मुताबिक से फांसी लगने के 14 दिन पहले दोषियों से मिलने के लिये उनके परिवारवालों को चिट्ठी लिखी जाती है।

तिहाड़ (Tihar) जेल (Jail) के अधिकारियों के अनुसार, दोषी मुकेश और पवन पिछले महीने (एक फरवरी को फांसी देने का निर्णय होने से पहले) अपने परिजनों से मिल चुके हैं। वहीं अब अक्षय और विनय से भी पूछा गया है कि वो अंतिम बार अपने परिवारवालों से कब मिलना चाहते हैं।

तीसरी बार हुई डेथ वारंट जारी, 3 मार्च को होगी फांसीबता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों को तीसरी बार डेथ वारंट जारी किया है। इस नए डेथ वारंट के अनुसार चारों दोषियों को तीन मार्च की सुबह छह बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी। इससे पहले दो बार दोषियों का डेथ वारंट जारी किया गया था। सबसे पहले 22 जनवरी को फांसी की तारीख मुकर्रर हुई थी। दूसरी बार एक फरवरी को फांसी की तारीख तय की गई थी। लेकिन दोषियों के वकील ने कानूनी दांव-पेच लगाकर इसे रद्द करवा दिया था।

निर्भया की मां डेथ वारंट मिलने से संतुष्ट
निर्भया की मां आशा देवी ने कोर्ट के फैसले पर संतोष जताते हुए कहा था, ‘मैं बहुत खुश नहीं हूं, क्योंकि यह तीसरी बार है जब डेथ वारंट जारी किया गया। हमने अब तक बहुत संघर्ष किया है, इसलिए मैं संतुष्ट हूं कि आखिरकार डेथ वारंट जारी किया गया है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें (दोषियों को) तीन मार्च को फांसी दी जाएगी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top