किसान आंदोलन :NH-24 पूरी तरह से खुला

NG24file-image.jpg

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली (Delhi) में किसानों के ट्रेक्टर मार्च में हुई हिंसा के बाद दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) ने किसान नेताओं पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस (Police) ने हिंसा के मामले में अबतक 37 किसान नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस (Police) ने किसान नेता दर्शन सिंह को नोटिस भेजकर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। साथ ही एफआईआर में पंजाबी एक्टर दीप सिंधू और लक्खा सिधाना का नाम भी जोड़ा गया है। दीप सिंधू ने ही लाल किले पर खालसा पंत का झंडा फहराया था। वहीं बताया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर पर कल रात से बिजली नहीं है। जिसके बाद वहां पुलिस की पहरेदारी बढ़ गई है।

दिल्ली (Delhi) ट्रेफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि गाजियाबाद को दिल्ली (Delhi) से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 24 अब पूरी तरह से खोल दिया गया है। कल दो किसान संगठनों ने आंदोलन खत्म करने का एलान किया था। अबतक गाजियाबाद से दिल्ली (Delhi) जाने वाले वाहन गाजीपुर से निकलकर दिल्ली जा रहे थे।

आंदोलन से अलग हुए दो किसान संगठन

दिल्ली (Delhi) में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के एक दिन बाद केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन से दो किसान संगठन बुधवार को अलग हो गए।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वी एम सिंह ने कहा कि उनका संगठन मौजूदा आंदोलन से अलग हो रहा है क्योंकि वे ऐसे विरोध प्रदर्शन में आगे नहीं बढ़ सकते जिसमें कुछ की दिशा अलग है

वहीं भारतीय किसान यूनियन (भानु) के अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने भी बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान जो कुछ भी हुआ उससे वह काफी दुखी हैं और उनकी यूनियन ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है। भाकियू (भानु) से जुड़े किसान नोएडा-दिल्ली मार्ग की चिल्ला सीमा पर प्रदर्शन कर रहे थे।

कृषि कानूनों के विरोध में बागपत के बड़ौत शहर में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर 19 दिसंबर से चले आ रहे किसानों के धरने को देर रात पुलिस ने जबरन उठवा दिया है। पुलिस ने धरने में सो रहे किसानों को लाठियां भांज कर खदेड़ दिया और टेंट को उखाड़ कर सामान भी वहां से हटवा दिया। उधर, धरनास्थल से किसानों पर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हुआ है जबकि पुलिस-प्रशासन इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से होने का दावा कर रहा है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top