हैदराबाद रेप केस की संसद में गूंज,31 दिसंबर से पहले हो फांसी

72325433.jpg

नई दिल्ली :  हैदराबाद (Hyderabad) में वेटरनिटी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत और मर्डर को लेकर जहां देशव्यापी गुस्सा है तो वहीं दूसरी तरफ इसकी गूंज सोमवार को संसद के शीतकालान सत्र (Winter Session of Parliament) के दौरान राज्यसभा में सुनाई पड़ी।कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हैदराबाद में वेटरनिटी डॉक्टर से हुई हैवानियत को लेकर कहा कि कोई भी सरकार अपने राज्य में इस तरह की घटना नहीं चाहेगी। उन्होंने कहा कि यह समस्या सिर्फ कानून बनाकर खत्म नहीं होगा। इन चीजों को खत्म करने के लिए हम सभी को ऐसी अपराध के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है। संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा हफ्ता आज से शुरू हो गया। राज्यसभा में कई बिलों पर चर्चा होना सूचीबद्ध है, जैसे- इलैक्ट्रोनिक सिगरेट्स के उत्पादन और बिक्री पर बैन, स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप ग्रुप एक्ट 1988 में संशोधन और दादर और नगर हवेली, दमन और दीव। उधर, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने हैदराबाद की घटना और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर रूल 267 के अंतर्गत राज्यसभा के काम को सस्पेंशन का नोटिस दिया है। हालांकि, लोकसभा में द टैक्सेशन लॉ (अमेंडमेंट) बिल, 2019 पर चर्चा हो सकती है।

हैदराबाद गैंगरेप पर बोलीं जया बच्चन- ऐसे लोगों को जनता के सामने पीट-पीटकर मार देना चाहिए

हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस में राज्यसभा संसाद जया बच्चन ने कहा कि इस तरह के लोगों को जनता के बीच लाकर उन्हें मार देना चाहिए। हैदराबाद में वेटरनिटी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और मर्डर मामले में राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा- मैं यह सोचती हूं कि ये वो समय है जब जनता चाहती है कि सरकार इसका जवाब दे।

महिला सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर रास में चर्चा कराने के लिए विभिन्न दलों के सदस्यों ने दिए नोटिस

महिला सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग के लिए विभिन्न दलों के सदस्यों ने सभापति को नोटिस दिए है। भाजपा के प्रभात झा और आप के संजय सिंह ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर और विभिन्न दलों के सदस्यों ने अन्य मुद्दों पर राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग की है।  राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार झा ने हैदराबाद में महिला डॉक्टर की हत्या की घटना का जिक्र करते हुए सभापति से महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मुद्दे को शून्य काल में उठाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है जबकि सिंह ने नियम 267 के तहत इस विषय पर चर्चा कराने के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

ओम बिरला बोले- देश में जो घटनाएं घट रही है उस पे संसद चिंतित

हैदराबाद में वेटरनिटी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- “देश में जो घटनाएं घट रही हैं उसपे संसद भी चिंतित है। मैंने प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की अनुमति दी है।”

गुलाम नबी आजाद बोले- ऐसी समस्या सिर्फ कानून से ही खत्म नहीं होगा

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हैदराबाद में वेटरनिटी डॉक्टर से हुई हैवानियत को लेकर कहा कि कोई भी सरकार अपने राज्य में इस तरह की घटना नहीं चाहेगी। उन्होंने कहा कि यह समस्या सिर्फ कानून बनाकर खत्म नहीं होगा। इन चीजों को खत्म करने के लिए हम सभी को ऐसी अपराध के खिलाफ एकजुट होकर खड़े होने की जरूरत है।

कोई भी सरकार नहीं चाहेगी इस तरह की दुर्घटना किसी बच्ची के साथ हो-आजाद

कोई भी सरकार नहीं चाहेगी इस तरह की दुर्घटना किसी बच्ची के साथ हो। सिर्फ कानून बनाने से समस्या हल नहीं हो सकती। इससे बीमारी से निपटने के लिए पूरे देश और समाज को खड़ा होना होगा। सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और सजा देनी चाहिए

हैदराबाद की घटना को लेकर ‘आप’ नेता संजय सिंह का राज्यसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप-मर्ड की घटना को लेकर राज्यसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया गया है।

टीडीपी की तरफ से दलित और राजनेताओँ के उत्पीड़न को लेकर राज्यसभा में नोटिस

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) सांसद के. रविन्द्र कुमार ने आंध्र प्रदेश में दलितों और राजनेताओँ के साथ उत्पीड़न को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया।

बीजेपी सांसद की तरफ से निजी अस्पतालों में इलाज के बढ़ते खर्च पर नोटिस

बीजेपी सांसद उइक ने प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ते इलाज खर्च को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल का नोटस दिया।

बीजेपी नेता प्रभात झा ने हैदराबाद की घटना को लेकर शून्य काल को नोटिस दिया

भारतीय जनता पार्टी नेता प्रभात झा ने हैदराबाद की घटना खासकर महिलाओँ के खिलाफ बढ़त अपराध को लेकर राज्यसभआ में शून्यकाल को नोटिस दिया है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top