नोएडा के स्कूलों के लिए हुई हेल्थ एडवाइजरी जारी

NOIDA.jpg

नई दिल्ली: नोएडा (Noida) के स्कूलों (Schools) को गौतमबुद्ध (Gautam Buddh) नगर (Nagar) हेल्थ (Health) डिपार्टमेंट (Department) की तरफ से हेल्थ एडवाइजरी (Advisory) इश्यू की गई है।

दरअसल यहां के कुछ स्कूलों में एक के बाद एक कई सारे स्टूडेंट्स को कोविड (Covid) पॉजिटिव (Cases) पाया गया है। हाल ही में दस और छात्रों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव केसेस की संख्या 90 पहुंच गई है।

इस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि अगर उनके स्कूल में किसी भी छात्र को खांसी-जुकाम, डायरिया जैसा कोविड – 19 का कोई भी लक्षण हो तो विभाग को इसकी सूचना दी जाए।

ऑनलाइन हुईं क्लासेस 

पिछले दिनों जिले के एक स्कूल में 3 टीचर्स और 13 स्टूडेंट्स के कोविड पॉजिटिव आने के बाद स्कूल ने ऑफलाइन क्लासेस बंद करके ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी हैं। फिलहाल ये व्यवस्था एक वीक के लिए की गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार मंगलवार को 33 नई केसेस सामने आए जिसमें से 10 बच्चे थे और कुल केसेस की संख्या 90 पहुंच गई।

बच्चों के इंफेक्टेड होने से बढ़ी परेशानी 

स्कूलों में कोविड केसेस बढ़ने से जिनमें खासतौर पर बच्चों के इंफेक्टेड होने से हेल्थ डिपार्टमेंट ने स्कूलों को एडवाइजरी इश्यू की है। किसी भी स्कूल में ऐसे केसेस आते हैं तो इस हेल्प लाइन नंबर या ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं। फोन नंबर – 1800492211. ईमेल आईडी – [email protected] इससे स्टूडेंट्स को जल्दी से और अच्छे से इलाज मिल सकेगा।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top