गणतंत्र दिवस परेड व किसान ट्रैक्टर मार्च के चलते दिल्ली में कई मार्ग रहेंगे बाधित

delhi-fileimage-1.jpg

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस और किसानों के ट्रैक्टर परेड के चलते आज और कल यानि सोमवार और मंगलवार को कई मार्गों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा। नई दिल्ली और मध्य दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड तो दिल्ली के चारों कोनों से किसानों की ट्रैक्टर परेड निकलेगी। इससे 26 जनवरी को राजधानी में यातायात व्यवस्था चरमरा सकती है।

जिन रास्तों से परेड निकलेगी, उन रास्तों से सोमवार शाम से ही आवाजाही बाधित रहेगी। दिल्ली के अन्य बॉर्डर जैसे कापसहेड़ा, आनंद विहार और अन्य वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है।

सड़कों पर वेटिंग टाइम बढ़ेगा। ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को परेड मार्गों से बचने की सलाह दी है। सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें और घर से समय लेकर निकलें। निकलने से पहले सोशल मीडिया पर ट्रैफिक का अपडेट देख लें।

किसानों के ट्रैक्टर परेड से यह मार्ग प्रभावित होंगे

सिंघु बॉर्डर, एनएच 44 पर मुनीम का बाग, वाई प्वाइंट नरेला, औचंदी बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, नांगलोई, बपरौला गांव, नजफगढ़, फिरनी रोड, झड़ौदा बॉर्डर, गाजीपुर, अप्सरा बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ्लाईओवर, प्याऊ मनियारी, सबोली बॉर्डर, मंगेश बॉर्डर।

इन रास्तों का प्रयोग करें

लामपुर बॉर्डर, सफियाबाद बॉर्डर, पल्ला और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर, कालिंदी कुंज, बदरपुर, सूरजकुंड, आया नगर, दौराला, कापसहेड़ा, बादौसराय, रजोकरी, बिजवासन, पालम विहार, दूंदाहेरा, आईटीओ, विकास मार्ग।

इस रूट से दिल्ली पहुंचें

एनएच 44 का इस्तेमाल कर हरियाणा से दिल्ली जाने वाले पल्ला लालबत्ती से एनआईआईटी होकर होलंबी कलां 100 फुटा रोड पर जाएं। डीएसआईडीसी 80 फुटा से लामपुर बॉर्डर और सफियाबाद बॉर्डर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा डीएसआईडीसी से यूटर्न लेकर सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर का रास्ता भी ले सकते हैं।

रामदेव चौक, सेक्टर ए-5 नरेला होकर राजा हरीशचंद्र अस्पताल से एनएच 44 से दिल्ली की ओर आ सकते हैं। लामपुर बॉर्डर से ग्रेन मंडी फिर मुनीम का बाग से राजा हरीशचंद्र अस्पताल और एनएच 44 से दिल्ली दाखिल हो सकते हैं।

गणतंत्र दिवस परेड

परेड मार्ग 25 जनवरी की शाम 6 बजे से 26 जनवरी सुबह परेड खत्म होने तक बंद रहेंगे। परेड सुबह 9:50 बजे विजय चौक से शुरू होगी और राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, प्रिसेंज पैलेस, तिलक मार्ग, रेडियल रोड, सी हैक्सागन से राष्ट्रीय स्टेडियम में गेट नंबर 1 से प्रवेश करेगी।

25 जनवरी की रात 11 बजे से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

इन मार्गों का करें प्रयोग

उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए

वाहन चालक रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आईपी फ्लाईओवर-राजघाट से रिंग रोड पहुंचें। लोधी रोड, अरविंदो मार्ग-एम्स चौक, रिंग रोड धौला कुआं, वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट होते हुए मंदिर मार्ग पहुंचा जा सकता है।

पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी जाने के लिए

वाहन चालक रिंग रोड-भैरो मार्ग-मथुरा रोड-लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, एम्स चौक होते हुए मंदिर मार्ग, जबकि रिंग रोड से बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, वंदेमातरम मार्ग से मंदिर मार्ग के रास्ते पश्चिमी दिल्ली पहुंच सकते हैं। रिंग रोड से पश्चिमी दिल्ली जाने वाले आइएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, माल रोड, आजादपुर के रास्ते पंजाबी बाग पहुंच सकते हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए

धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, चेम्सफोर्ड रोड होते हुए पहाड़गंज साइड पहुंचें। वहीं, मिंटो रोड होते हुए अजमेरी गेट साइड जाया जा सकता है। पूर्वी दिल्ली की तरफ से आईएसबीटी पुल, रानी झांसी रोड, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए साउथ दिल्ली की तरफ से

रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-रिंग रोड-राजघाट-रिंग रोड-चौक यमुना बाजार-एसपी मुखर्जी मार्ग-छत्ता रेल ब्रिज होते हुए जाएं।

अंतरराज्यीय बसों के लिए निर्धारित रूट

गाजियाबाद से आने वाली बसें शिवाजी स्टेडियम की तरफ प्रतिबंधित रहेंगी। ये बसें एनएच-24 से रिंग रोड होते हुए भैरो रोड की तरफ जाएंगी।
एनएच-24 से आने वाली बसों को रोड नंबर-56 से दाहिने तरफ मोड़कर आइएसबीटी आनंद विहार की तरफ भेजा जाएगा।
गाजियाबाद से आने वाली बसों को वजीराबाद ब्रिज भेजने के लिए मोहन नगर से भोपुरा चुंगी की तरफ मोड़ा जाएगा।
धौला कुआं की तरफ से आने वाली बसों को वहीं पर रोका जाएगा।

कल सुबह सात बजे यहां ऑटो-टैक्सी बंद

गणतंत्र दिवस पर सुबह सात बजे तक ऑटो-टैक्सी इन जगहों पर बंद रहेंगे। मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड से पटेल चौक, संसद मार्ग से टॉल्सटॉय मार्ग, टॉल्सटॉय मार्ग से कस्तूरबा गांधी मार्ग, कस्तूरबा गांधी मार्ग से फिरोजशाह रोड, फिरोजशाह रोड से मंडी हाउस, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, हुमायूं रोड, एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग, कमाल अता तुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग और सरदार पटेल रोड।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top