दिल्ली वाले रहें तैयार, राजधानी में अभी और एक सप्ताह के लिए बढ़ सकता है लॉकडाउन

IMG_20210419_122333.jpg

दिल्ली में कोरोना (corona) वायरस (virus) के बढ़ते कहर को देखते हुए राजधानी में जारी पाबंदियां कुछ दिनों के लिए और बढ़ सकती हैं। शनिवार को सीनियर अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार कम से कम एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन (Lockdwon) और बढ़ा सकती है।

फिलहाल, केजरीवाल सरकार ने राजधानी में 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया है, जो 26 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगा। दिल्ली (Delhi) में कोरोना (corona) संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गई है। यही वजह है कि सरकार एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकती है।

सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा रविवार को लॉकडाउन के बढ़ाने को लेकर एक आदेश जारी किया जाएगा। कोरोना मामलों में अचानक तेजी, अधिक संक्रमण दर और ऑक्सीजन संकट की वजह से यह फैसला लिया गया है। बड़ी संख्या में मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने और ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसी स्थिति में अगर लॉकडाउन को हटा दिया जाता है, तो एक गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति हो सकती है।

राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए निवासियों के कल्याण संघों (आरडब्ल्यूए) और व्यापारियों के संघों ने शनिवार को प्रतिबंधों के विस्तार की मांग की। बता दें कि 19 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। कल यानी सोमवार को उसकी मियाद पूरी हो रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि आज और एक सप्ताह के लॉकाडाउन का फिर ऐलान हो सकता है।

दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में वहां के 68 फीसदी बाशिंदे क्षेत्र में लागू लॉकडाउन की अवधि कम से कम एक हफ्ते बढ़ाने के पक्षधर हैं। सिर्फ नौ प्रतिशत को लगता है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रभावी लॉकडाउन समेत सभी पाबंदियां 26 अप्रैल के बाद हटा देनी चाहिए। ‘लोकलसर्किल’ का हालिया सर्वे तो कुछ यही बयां करता है।

दिल्ली में कोरोना के हालात

दिल्ली (delhi) में कोरोना (corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में वहां के 68 फीसदी बाशिंदे क्षेत्र में लागू लॉकडाउन की अवधि कम से कम एक हफ्ते बढ़ाने के पक्षधर हैं। सिर्फ नौ प्रतिशत को लगता है कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रभावी लॉकडाउन समेत सभी पाबंदियां 26 अप्रैल के बाद हटा देनी चाहिए। ‘लोकलसर्किल’ का हालिया सर्वे तो कुछ यही बयां करता है।

दिल्ली में कोरोना (corona) वायरस (virus) संक्रमण के शुक्रवार को 24331 नए मामले सामने आए और एक दिन में अब तक सर्वाधिक 348 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण दर में हालांकि कुछ कमी आई है। शुक्रवार को संक्रमित पाए जाने की दर 32.43 प्रतिशत है। यह दर कल 36 प्रतिशत से ज्यादा हो गई थी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top