दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी अरविंद केजरीवाल के शपथ समारोह के लिए

delhi-atraffic-file-image.jpg

नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) विधानसभा चुनाव (Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) की बंपर जीत से AAP कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीट हासिल कर AAP एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। अरविंद (Arivnd) केजरीवाल (Kejriwal) को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। 16 फरवरी को वह दिल्ली के रामलीला (Ramlila) मैदान में मुख्यमंत्री (Delhi CM) पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

रविवार दोपहर 12 बजे वह शपथ लेंगे। केजरीवाल (Kejriwal) ने अपने शपथ कार्यक्रम में दिल्ली (Delhi) की जनता को आमंत्रित किया है। उनके साथ पिछली सरकार के सभी मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के चलते दिल्ली (Delhi ) पुलिस (Police) ने यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक (traffic) एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली (Delhi) के रामलीला (Ramlila) मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए राजघाट चौक और दिल्ली (Delhi) गेट (Gate) चौक Chowk से जेएलएन (JLN) मार्ग होते हुए गुरुनानक (Gurunanak) देव चौक Chowk जाने वाले सभी कमर्शियल गाड़ियों और बसों की एंट्री रोक दी गई है।

रविवार को चट्टा रेल होकर दिल्ली (Delhi) गेट (Gate) चौक Chowk से नेताजी सुभाष मार्ग, अजमेरी गेट से डीबीजी मार्ग होते हुए पहाड़गंज चौक, रामचरण अग्रवाल चौक से बीएसजेड मार्ग होते हुए दिल्ली गेट चौक, डीडीयू मिंटो रोड से विवेकानंद मार्ग होते हुए कमला मार्केट और बाराखंबा टॉलस्टॉय, रंजीत सिंह फ्लाईओवर पर भी बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top