Delhi Election 2020: जल्द आ सकती है AAP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

aap-party-delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) में अब सिर्फ कुछ हफ्तों का समय रह गया है। मुख्य दावेदार- आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस संभावित उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। उम्मीद है कि इस हफ्ते उम्मीदवारों के नामों की सूची आनी शुरू हो जाएगी।

सत्तारूढ़ दल के अपने उम्मीदवारों की पहली सूची 14 जनवरी से पहले जारी करने की उम्मीद है। वहीं, बीजेपी 18 जनवरी तक अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची भी 14 जनवरी से पहले जारी हो जाने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी ने 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी।

ऐसे में उम्मीद है कि वह पिछला चुनाव लड़े अपने अधिकतर उम्मीदवारों को फिर मैदान में उतार सकती है। सूत्रों ने हालांकि कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से खड़े हुए कुछ उम्मीदवारों को भी आगामी चुनावों में टिकट दिया जा सकता है। इनमें पार्टी प्रवक्ता आतिशी और राघव चड्ढा शामिल हैं।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top