दिल्ली : बुराड़ी से ISIS के 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

AttackAlert-delhi-file-image.jpg

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने गुरुवार को खूंखार आतंकी संगठन आईएसाईएस (ISIS) मॉड्यूल से प्रेरित तीन संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। पुलिस (Police) अधिकारियों ने बताया कि इन संदिग्ध आतंकियों की पहचान ख्वाजा मोइद्दीन (52), अब्दुल समद (28) और सैयद अली नवाज (32) के तौर पर हुई। इन तीनों को गुरुवार सुबह दिल्ली (Delhi) के वजीराबाद के पास बुराड़ी इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस (Police) के मुताबिक, ये तीनों दिल्ली-एनसीआर (Delhi – NCR) या उत्तर प्रदेश में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर उनके ठिकाने और साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये यहां कब से रह रहे थे।

गौरतलब है कि इससे पहले आज मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर एजाज लकड़वाला को पटना से गिरफ्तार कर लिया । एजाज को पटना के जक्कनपुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे मुंबई लाया गया।

जानकारी के अनुसार उसके ऊपर 25 मुकदमे दर्ज हैं। वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी है। इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेलने एजाज लकड़वाला की बेटी सोनिया लकड़वाला को जबरन वसूली के दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह अपने पिता के कहने पर बांद्रा के एक बिल्डर से रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दे रही थी।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top