लाल किला कांड के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू पूर्णिया जाने की फिराक में था

deep-sidhufil-eimage.jpeg

नई दिल्ली: ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के लिए भीड़ को उकसाने के आरोपी एक लाख के इनामी दीप (Deep) सिद्धू (Sidhu) की गिरफ्तारी में दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) की स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच की 10 टीम के 50 पुलिसकर्मी जुटे थे।

जबकि वीडियेा फुटेज व डंप डाटा के आधार पर तैयार करीब संदिग्ध मोबाइल नंबर की कॉल डिेटेल रिकॉर्ड(सीडीआर) और सोशल मीडिया अकाउंट की भी पिछले 13 दिनों से लगातार तकनीकी जांच चल रही थी, इसके बाद दीप का सुराग हाथ लगा और पुलिस ने उसे आखिरकार सोमवार देर रात करनाल से धर दबोचा।

हिंसा मामले की जांच को लेकर पुलिस ने दीप सिद्धू समेत कई लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, लोगों को उकसाने और तोड़फोड़ के आरोप में केस दर्ज कर जांच आरंभ की थी। इतना ही नहीं पुलिस (Police) ने करीब 44 एफआईआर दर्ज कर सिद्धू समेत 65 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।

इसके बाद से ही पुलिस (Police) की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। इस बीच सिद्धू ने पुलिस से बचने के लिए मोबाइल तो बंद कर दिया था, लेकिन उसके फेसबुक पर वीडियो अपलोड हो रहे थे। वह भी किसी और के जरिये। इस यही छोटी सी चूक ने दीप सिद्धू को आखिरकार 13 दिन बाद ही सही सलाखों के पीछे पहुंचा ही दिया।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी दीप सिद्धू

दरअसल उसके फेसबुक अकांउट की जांच में यह खुलासा हुआ कि यह कैलिफोर्निया से अपडेट हो रहा है तो पुलिस की तकनीकी टीम पूरी तरह से अलर्ट हो गई। जांच आगे बढ़ी तो यह भी पता चला कि फेसबुक को उसके मोबाइल से लुधियाना के आसपास ही लॉगआउट किया गया था।

इसके बाद से ही उसका फोन भी बंद है। तकनीकी जांच के आधार पर उसके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन लुधियाना आई। दीप सिद्धु ने अपने फोन से अपना फेसबुक अकाउंट वहीं लॉग आउट कर दिया था।

तभी से दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके फेसबुक अकाउंट पर नजर बनाई हुई थी, क्योंकि उसका फेसबुक लगातार अपडेट हो रहा था और उसपर वीडियो भी अपलोड हो रहे थे। तब पुलिस ने कैलिफ़ोर्निया की लोकेशन वाले मोबइल फोन के संपर्क में रहने वाले लोगों का पता लगाया।

दीप सिद्धू से क्या पूछताछ कर रही है पुलिस?

दिल्ली (Delhi) पुलिस (Police) को पूरी आपराधिक साजिश का पर्दाफाश करना है। इसलिए दीप सिद्धू से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह 26 जनवरी के बाद से फरार होने के बाद कहां-कहां छिपकर रहा? उसके कौन-कौन सहयोगी थे, जिन्होंने उसे ठिकाना मुहैया कराने में मदद की?

इसके अलावा उसके वीडियो कौन कैलिफार्निया भेजता था? उसके पूरे नेटवर्क में कौन-कौन से लोग शामिल हैं? उसके बाकी साथी कहां-कहां है? इन सब सवालों के जवाब अलावा उसके ठिकानों, फोन, पकड़े और जो सामान उसने जहां भी रखें हैं, उसकी बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top