दिल्ली का दंगल: कुछ देर में शुरू होगी वोटों की काउंटिंग

delhielections-39file-image.jpg

नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi )में विधानसभा चुनाव (Election) को लेकर कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है। मतगणना की कड़ी में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, 9 बजे से सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना के लिए केंद्रों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। दिल्ली वालों के साथ देशभर के लोगों को इंतजार है कि आखिर दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी।

बीजेपी को उम्मीद, गलत साबित होंगे एग्जिट पोल
बीजेपी (BJP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और वेस्ट दिल्ली से बीजेपी (BJP) सांसद परवेश वर्मा ने दावा किया है कि सारे एग्जिट पोल गलत साबित होंगे। दोनों नेताओं ने दावा किया है कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी के प्रति भरोसा जताया है और उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। इस चुनाव में कांग्रेस पहले से ही अलग-थलग है। लगता है इस पार्टी के नेता पहले से ही हार मान चुके हैं। एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी कह चुके हैं कि अगर आप की जीत होती है तो यह विकास की जीत होगी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हार के साथ सांप्रदायिक अजेंडे खत्म हो जाएंगे।

62.59 फीसदी हुई थी वोटिंग
मतदान के बाद 593 पुरूष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर ईवीएम में कैद है। मतदान के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की कि अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा जो 2015 की तुलना में पांच फीसद कम है। आयोग ने कहा था कि उसने आंकड़े संकलन की निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया। वहीं दूसरी ओर आप ने देरी को लेकर सवाल उठाए।

सबसे पहले आएगा दिल्ली कैंट का रुझान
सीईओ डॉ रणबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली कैंट में सबसे कम 10 राउंड में वोटों की गिनती निपट जाएगी। माना जा रहा है कि दिल्ली कैंट का रूझान सबसे पहले आएगा। नई दिल्ली सीट पर 14 और पटपड़गंज सीट पर 15 राउंड में वोटों की गिनती होगी। शकूरबस्ती में 11, चांदनी चौक में 14, जंगपुरा और आरके पुरम में 13-13 राउंड में वोटों की गिनती होगी। करीब 13 हजार 800 ईवीएम में पड़ी वोटों की गिनती की जाएगी। बड़ी सीट पर 28 या इससे भी अधिक राउंड तक वोटों की गिनती होगी। शुरुआत में प्रत्येक राउंड में 20 से 25 मिनट का वक्त लगेगा।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
चुनाव कार्यालय की ओर से बताया गया है कि 11 जिलों में से नॉर्थ-वेस्ट और नॉर्थ दिल्ली में चार-चार काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। नॉर्थ-ईस्ट, साउथ, साउथ-वेस्ट और साउथ-ईस्ट दिल्ली में दो-दो काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। सेंट्रल, ईस्ट, वेस्ट, नई दिल्ली और शाहदरा जिले में एक-एक काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। नॉर्थ दिल्ली में दो काउंटिंग सेंटर ऐसे बनाए गए हैं, जहां एक-एक विधानसभा क्षेत्र की ही वोटों की गिनती की जाएगी। सभी काउंटिंग सेटरों पर पुलिस और पैरामिलिट्री के करीब आठ हजार जवान लगाए गए हैं। स्ट्रांग रूम में ईवीएम की दिन-रात निगरानी की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं। ईवीएम मंगलवार को अपने तय समय पर ही स्ट्रांग रूम से निकाली जाएंगी।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top