कांग्रेस का राजघाट पर प्रदर्शन आज CAA और NRC के खिलाफ

rahul-gandhi-delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस पार्टी दिल्ली (Delhi) में धरना प्रदर्शन करेगी। पहले यह धरना रविवार को होने वाला था लेकिन पार्टी ने बाद में इसे 23 दिसंबर को आयोजित करने का फैसला किया। धरना आज राजघाट पर दोपहर 3 बजे से शुरू होगा और रात 8 बजे तक चलेगा। इस प्रदर्शन में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) समेत सभी सीनियर नेता शामिल होंगे।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लोगों से राजघाट पहुंचने की अपील की है। वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) भी रात 8 तक चलने वाले इस सत्याग्रह धरना में शामिल हो सकती हैं। कांग्रेस की मांग है कि संविधान और इसके तहत लोगों को मिले अधिकारों की रक्षा की जाए।

बता दें कि कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों की तुलना भारत छोड़ो आंदोलन से की है। पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे (CAA) वापस लेने और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) पर आगे नहीं बढ़ने का आग्रह किया।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top