CAA Protest: दिल्ली मेें 3 MetroStation को फिर कर दिया गया बंद

delhi-metro-file-images.jpg

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर चावड़ी बाजार, लाल किला, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले सुबह राजधानी दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया गया था। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्वीट कर दी थी। अब ताजा खबर ये है कि चावड़ी बाजार, लाल किला, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है।

कई इलाकों में विरोध-प्रदर्शन

बता दें नागरिकता कानून के खिलाफ गुरुवार को भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, अहमदाबाद, मुंबई समेत कई शहरों में प्रदर्शन हुए। लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन हुए और आगजनी भी कई गई, जिसमें एक की मौत हो गई।  वहीं कर्नाटक में भी प्रदर्शन के दौरान दो की मौत हो गई।  लखनऊ, बेंगलुरु, मंगलुरु समेत देश के कई हिस्सों में आज भी धारा 144 लागू है और कई जगह इंटरनेट सस्पेंड है।

तीन मेट्रो स्टेशन पर बंद हो गई थी आवाजाही

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ भीम आर्मी के शुक्रवार को जामा मस्जिद से लेकर जंतर-मंतर तक मार्च निकालने के आह्वान के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन तीन मेट्रो स्टेशनों पर आवाजाही बंद रखी गयी थी। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर बताया था कि  जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार और शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन आज बंद रहेंगे। इन स्टेशनों पर ट्रेनें भी नहीं रुकेंगी।

कई दिनों से मथुरा रोड से कालिंदी कुंज मार्ग बंद

भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर ने ‘चलो जामा मस्जिद’ का नारा दिया है और जामिया के छात्रों ने भीम आमीर् को अपना समर्थन दिया है। जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में प्रदर्शन को देखते हुए यातायात पुलिस ने नोएडा जाने वाले मथुरा रोड से  कालिंदी कुंज मार्ग को बंद रखा है। उन्होंने नोएडा जाने के लिए आश्रम और महारानी बाग की ओर से जाने की सलाह दी है। पिछले कई दिनों से मथुरा रोड से कालिंदी कुंज मार्ग बंद है।

गाजियाबाद में भी इंटरनेट बैन

गाजियाबाद प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए है। गुरुवार रात 10 बजे से शुक्रवार रात 10 बजे तक गाजियाबाद में इंटरनेट बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि नागरिकात कानून के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर एहतियातन यह कदम उठाया गया है।

सुरक्षा बलों की 52 कंपनियां तैनात

राजधानी में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा आरएएफ और सीआरपीएफ समेत अन्य बलों की 52 कंपनियां तैनात की गई हैं। साथ ही अफवाह फैलाने वालों नजर रखी जा रही है। पुलिस ने ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top