दिल्ली के पीरागढ़ी में आग लगने के बाद धमाके से गिरी बिल्डिंग

fire-file-image.jpeg

नई दिल्ली : दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बिल्डिंग का कुछ हिस्सा जोरदार धमाके के कारण गिर गया। इसके चलते बैटरी बनाने वाली कंपनी ओकाया की फैक्ट्री में मौजूद लोगों समेत कई दमकलकर्मी भी फंस गए। फैक्ट्री में अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग अभी पूरी तरह बुझी नहीं है।

पीरागढ़ी की बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री में गुरुवार तड़के अचानक आग लगी। सुबह 4 बजकर 23 मिनट पर सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी बचाव के लिए पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक जोर का धमाका हुआ और बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया। इससे बचाव के काम में जुटे कुछ दमकलकर्मी भी वहां फंस गए।

14 लोग घायल, फैक्ट्री का 75 फीसदी हिस्सा ढहा
अडिशन डीसीपी (आउटर) राजेंद्र सागर ने बताया कि कुल 14 घायलों को निकाला गया है, एक घायल के अंदर फंसे होने की आशंका है। घायलों में फैक्ट्री का चौकीदार और 13 दमकलकर्मी हैं। उन्होंने बताया कि आग अभी कंट्रोल में है। फैक्ट्री का पिछला हिस्सा पूरी तरह ढह गया है। फैक्ट्री का करीब 75 फीसदी हिस्सा धवस्त हो चुका है। दमकल की करीब 50 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

सीएम केजरीवाल का ट्वीट, स्थिति पर नजर
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह खबर सुनकर काफी दुखी हूं। उन्होंने कहा, ‘मैं स्थिति पर नजर रख रहा हूं। दमकलकर्मी पूरा प्रयास कर रहे हैं। मलबे में फंसे हुए लोगों के की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’ आग लगने के बाद आसपास अफरातफरी फैल गई। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह बैट्री बनाने वाली कंपनी है। आग से हुए नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top