अरविंद केजरीवाल का वादा- दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करेंगे अगले 5 साल में

arvind-kejriwal-file-imge.jpg

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले पांच साल वह दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए काम करेंगे। प्रदूषण दिल्ली की एक बड़ी समस्या है। उसके अलग-अलग कारण है। उसे मिलकर दूर करने के लिए काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दुर्गापुरी चौक पर आयोजित तीसरे टाउन हॉल बैठक में जनता के सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कहीं। इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार के पांच साल में किए गए कामों के बारे में भी लोगों को बताया।

केजरीवाल ने कहा कि बीते पांच सालों में हमने 25 फीसदी प्रदूषण कम किया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। अगले पांच साल में दिल्ली से सौ फीसदी प्रदूषण खत्म करना है। साथ ही दिल्ली को साफ-सुथरा बनाना है। केजरीवाल ने सुंदर नगरी से टाउनहाल में आएं डॉ. आरिफ के सवालों का जवाब देते हुए महिला सुरक्षा, स्कूल को लेकर पूछे गए सवालों पर जनता को जवाब दिए। मुफ्त योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाते हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने कोई चमत्कार नहीं किया है। बस ईमानदारी से काम किया है और फालतू के खर्चे बंद किए हैं। उस पैसे से हम जनता को मुफ्त में सेवाएं दे रहे हैं। उसके बाद भी दिल्ली सरकार मुनाफे में चल रही है।

महिला सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कई काम किए हैं। बसों में मार्शल तैनात किए। मुफ्त सफर की व्यवस्था की। सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं। डार्क स्पॉट खत्म करने के लिए 2.10 लाख स्ट्रीट लाइट लगेंगी। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को पूरी तरह से रोकने के लिए पुलिस और समाज को मिलकर लड़ना होगा। पुलिस को अपना रवैया बदलना पड़ेगा। पुलिस को मुस्तैद होना पड़ेगा। समाज को भी अपने घर के बच्चों को समझाना होगा। उसके बाद भी नहीं माने तो हर मां-बहन को उनका सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। उन्हें यह बताना होगा।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top