दिल्ली कैंट ले जाया जा सकता है सेना मुख्यालयः सूत्र

south-block-army-file-image.jpg

नई दिल्ली : सेना (Army) मुख्यालय (Headquarter) को रायसीना हिल्स में स्थित ऐतिहासिक साउथ ब्लॉक (South Block) से दिल्ली (Delhi) कैंट (Cantt) इलाके में ले जाया जाएगा। इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी। सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) नए ‘सेना भवन’ (Sena Bhavan’) के निर्माण के लिये शुक्रवार को भूमि पूजन कर सकते हैं। एक सूत्र ने बताया कि इस प्रक्रिया को पूरा होने में पांच साल लग सकते हैं।

फिलहाल साउथ ब्लॉक में प्रधानमंत्री कार्यालय, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय हैं, जबकि नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय है। दोनों ब्लॉक उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में आते हैं। एक सूत्र ने बताया, ”दिल्ली (Delhi) के कैंट (Cantt) इलाके में मानेकशॉ सेंटर के पास सेना भवन का निर्माण किया जाएगा। यह भवन 39 एकड़ में फैला होगा। इसे बनने में करीब 5 साल लगेंगे। अभी सेना का मुख्यालय (Headquarter) साउथ ब्लॉक (South Block) में है। यह ब्लॉक रायसीना हिल कॉम्पलेक्स का हिस्सा है।

इस कॉम्पलेक्स को ब्रितानी हुकूमत ने नए बनवाया था। साल 1912 में अंग्रेजों ने जब दिल्ली (Delhi) को बसाना शुरू किया तो रायसीना हिल पर नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक (South Block), वायसराय हाउस (अब राष्ट्रपति भवन) और संसद भवन को भी बनवाया था।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top