Delhi Metro: दिल्ली-NCR को रफ्तार का तोहफा, तीनों मेट्रो हैं तैयार

Delhi-Metro.png
Delhi Metro News: लॉकडाउन खत्म होने के बाद दिल्ली मेट्रो ही नहीं, बल्कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रफ्तार भरने वाली एक्वा लाइन मेट्रो और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो रेल भी रफ्तार भर सकती है। इन तीनों ही मेट्रो ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद संचालन की पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत तीनों ही मेट्रो से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी ट्रेनों की मेंटेनेंस की जांच कर रहे हैं।

लॉकडाउन खत्म होने के बाद की तैयारी तेज

अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि लॉकडाउन  खत्म होने के बाद मंजूरी मिलने के साथ ही तीनों मेट्रो (दिल्ली मेट्रो, गुरुग्राम रैपिड रेल मेट्रो और एक्वा लाइन मेट्रो) ने पूरी तैयारी कर ली है। तैयारी की कड़ी में दिल्ली मेट्रो की तरह ही एक्वा लाइन की ट्रेनें भी बीच-बीच में चक्कर लगाती हैं, जिससे मेंटेनेंस की समस्या नहीं आए। ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corpoation) की मेट्रो ट्रेनों में सफर करने वाले 50 लाख से अधिक यात्रियों के लिए जल्द अच्छी खबर आने वाली है। इनमें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, गाजियाबाद, नोएडा, पलवल और बहादुरगढ़ समेत दर्जन भर शहरों के लाखों लोग शामिल हैं, जो मेट्रो संचालन के बाद इसका लाभ उठा सकेंगे।

मेट्रो ट्रेनें लगा चुकी हैं 3500 से ज्यादा चक्कर

दिल्ली मेट्रो की तैयारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मेट्रो ट्रेनें सीमित संख्या में रोजाना फेरे लगाती हैं। इसका मकसद तकनीकी खामियों को परखना है। इसकी जानकारी खुद DMRC ने 3 मई को अपने 26 स्थापना दिवस पर दी थी। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हाउस कीपिंग स्टाफ स्टेशनों की तमाम जगहों पर रोजाना साफ-सफाई कर रहा है। इसी के साथ लिफ्ट, एएफसी गेट, एस्केलेटर सहित यात्रियों के आवागमन के दौरान इस्तेमान होने वाली अन्य जगहों पर सफाई की गति तेज हो गई है। सफाई के साथ मेट्रो ट्रेनों की बोगियों में सैनिटाइजेशन का काम बीच-बीच में किया जाता है।

रात में रुक सकेंगे CISF कर्मी

DMRC के मुताबिक, मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों रात के दौरान सोने के लिए अपने घर नहीं जाना होगा। वे यहां पर रुक सकेंगे।

एक्वा लाइन भी मेट्रो तैयार

दिल्ली से सटे शहर नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक चलने वाली एक्वा लाइन भी लॉकडाउन खत्म होने के बाद रफ्तार भरने के लिए तैयार है। संचालन के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए, इसलिए समय-समय पर लॉकडाउन के दौरान भी यह नोएडा से ग्रेटर नोएडा रफ्तार भर रही है।

छह महीने से भी अधिक समय दिल्ली मेट्रो रेल निगम ही गुरुग्राम रैपिड रेल का भी संचालन कर रहा है। ऐसे में अगर दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू हुआ तो गुरुग्राम रैपिड रेल का भी संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें कि गुरुग्राम में चलने वाले गुरुग्राम रैपिड मेट्रो रेल के जरिये सामान्य दिनों में रोजाना 60,000 से अधिक लोग सफर करते हैं। लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही गुरुग्राम रैपिट मेट्रो रेल का संचालन बंद है।

यह भी जानिए

DMRC भविष्य में दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में 6 की बजाय अब 8 कोच लगाएगा। साल 2021 के अंत तक तीनों पुराने कॉरिडोर पर सभी मेट्रो ट्रेनों में 8 कोच लगा दिए जाएंगे। इससे जहां यात्रियों की संख्या बढ़गी, वहीं DMRC का आर्थिक लाभ होगा और यात्री भी आरामदायक सफर पा सकेंगे। इन 80 कोच के अलावा भी 40 कोच खरीदे जाने हैं। इस तरह पुरानी लाइनों पर करीब 120 कोच बढ़ाए जाने की योजना है। इसके बाद दिल्ली मेट्रो की पुरानी लाइनों पर सभी ट्रेनें 8 कोच की हो जाएंगी। फिलहाल दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में 336 मेट्रो ट्रेनें हैं, जिनमें करीब 2200 कोच इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

50 लाख यात्रियों की लाइफलाइन बनी दिल्ली मेट्रो

लॉकडाउन से पहले सामान्य दिनों में दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन करीब 50 लाख लोग सफर कर रहे थे। यह आंकड़ा कई बार 58 हजार तक पहुंच चुका था। शाहीनबाग में धरना प्रदर्शन के दौरान दिल्ली मेट्रो को जबरदस्त लाभ हुआ था।

277 मेट्रो स्टेशनों के साथ चलती हैं ट्रेनें

फेज तीन की परियोजनाएं पूरी होने के बाद दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 377 किलोमीटर और मेट्रो स्टेशनों की संख्या 274 हो गई है।

दिल्ली के अलावा एनसीआर में पहुंचा दिल्ली मेट्रो

वर्ष, 2002 में दिल्ली के शाहदरा से तीसहजारी के बीच शुरू हुई कुछ मिलोमीटर तक चलने वाली दिल्ली मेट्रो आज नोएडा, गाजियाबाद, बहादुरगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी अपनी सेवाएं दे रही है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top