दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना विश्व का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

igi.jpeg

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमे होने के साथ ही फ्लाइट्स पहले की तरह शुरू हो गईं हैं। कोरोना के मामलों में गिरावट के साथ ही हवाई यात्रा में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस बीच ओएजी (OAG) ने मार्च 2022 में दुनिया के टॉप 10 व्यस्त एयर पोर्ट की लिस्ट जारी कर दी है।

इस लिस्ट में दिल्ली (Delhi) का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयर पोर्ट तीसरे नंबर पर है जो कि कोरोना संक्रमण के पहले तक यानी साल 2019 में 20वें नंबर पर था। इससे साफ है कि कोरोना काल के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर आवागमन बढ़ा है।

ओएजी ने जारी की मार्च 2022 की लिस्ट

इस लिस्ट में अटलांटा पहले नंबर पर है जो साल 2019 में भी पहले नंबर पर ही था। वहीं, दुबई दुनिया के शीर्ष 2 सबसे व्यस्त वैश्विक हवाई अड्डों के रूप में अपना स्थान बनाया है जो 2019 में तीसरे नंबर पर था।

इस लिस्ट में जबरदस्त छलांग लगाते हुए दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 20वें से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जो अब ग्वांगझू से भी आगे है। टोक्यो हानेडा, लंदन हीथ्रो से एक कदम ऊपर जाते हुए 9वें नंबर पर है। इस साल कई ऐसे एयरपोर्ट भी हैं जो टॉप 10 में पहली बार शामिल हुए हैं।

दिल्ली हवाई अड्डे ने बनाया इतिहास

दिल्ली (Delhi) हवाईअड्डे से एयरलाइंस (Airline) ने मार्च में कुल 35 लाख सीटों के साथ उड़ान भरी थी। ये फरवरी की तुलना में 18% अधिक है। वहीं, दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा अमेरिका का अटलांटा हर्ट्सफील्ड-जैक्सन था।

जिसकी एयरलाइन क्षमता यानी कुल सीट 45 लाख थी, इसके बाद दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 37 लाख सीटों की क्षमता के साथ दूसरे स्थान पर है। तीनों में, दिल्ली हवाईअड्डा ने जबरदस्त छलांग लगाई है। विजेता था क्योंकि अटलांटा और दुबई दोनों ने पहले उच्च रैंकिंग हासिल की है।

इस आधार पर की गई है रैंकिंग

गौरतलब है कि यह रैंकिंग (Ranking Methodology) दो तरह से की जाती है- 1. सीट के आधार पर, 2. फ्लाइट्स की फ्रीक्वेंसी के आधार पार।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top