वीआईपी सुरक्षा से NSG कवर पूरी तरह हटाने का फैसला

NSG-delhi-file-image.jpg

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने वीआईपी (VIP) सुरक्षा से एनएसजी (NSG) (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) कवर हटाने का फैसला किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हाल ही में गांधी परिवार का एसपीजी कवर हटाने और वीआईपी (VIP) सुरक्षा में काफी कटौती करने के बाद यह फैसला सामने आया है। करीब दो दशक बाद ऐसा होगा कि आतंकवाद निरोधी विशिष्ट बल के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो को वीआईपी (VIP) सुरक्षा ड्यूटी से हटाया जाएगा।

मुक्त हुए एनएसजी जवानों को दी जाएगी नई तैनाती
अधिकारियों ने कहा कि वीआईपी (VIP) सुरक्षा से एनएसजी को हटाने से करीब 450 कमांडो मुक्त हो जाएंगे जिनका इस्तेमाल देश में बने इनके पांच ठिकानों में इनकी मौजूदगी को और मजबूत करने में किया जाएगा। जिस योजना पर काम किया जा रहा है उसके मुताबिक एनएसजी सुरक्षा प्राप्त वीआईपी (VIP) लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौंपी जा सकती है जो पहले ही संयुक्त रूप से करीब 130 प्रमुख लोगों को सुरक्षा मुहैया कराती है।

सीआरपीएफ के पास है कई वीवीआईपी की सुरक्षा का जिम्मा
सीआरपीएफ (CRPF) को हाल ही में पांच पूर्व एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, और उनके बच्चों प्रियंका और राहुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा उसके पास लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सुरक्षा का भी जिम्मा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कुछ अन्य प्रमुख लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top