Coronavirus Updates: LIVE: 24 घंटे में कोरोना के 508 नए मामले और 13 मौत, अब तक 124 लोगों ने गंवाई जान

Corona-Virus-07.04.2020.png

Corona Virus: भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार (7 अप्रैल) शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4789 हो गई है, जबकि अभी तक 124 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। पिछले 24 घंटे में 13 मौत और 508 नए मरीज सामने आए हैं।

वहीं, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 75,959 लोगों की मौत हो गयी है तथा 1,360,233 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्व भर में अब तक 2,93,611 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं।

पढ़ें, Coronavirus India Live Updates:

– मुंबई में आज 100 नए #COVID19 मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई। मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 590 हो गई है: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, बृहन्मुंबई नगर निगम

– महाराष्ट्र में आज 150 नए #COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से ग्रस्त मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,018 हो गई है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग

– पिछले 24 घंटों में 508 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुईं हैं। भारत के पॉजिटिव मामले बढ़कर 4,789 हो गए हैं। इसमें से 4312 सक्रिय मामले हैं जबकि 353 ठीक / विस्थापित / विस्थापित हुए हैं। अभी तक मरने वालों की कुल संख्या 124 है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

– अभी तक 107006 टेस्ट हो चुके है।पिछले दिन में 11795 टेस्ट हो गए है इसमें से 2530 टेस्ट निजी अस्पताल में हुए। अभी 136 सरकारी लैब काम कर रही हैं और 59 निजी लैब को परमिशन दी गई है: आर. गंगाखेडकर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)

– भारतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं। वे प्रतिदिन 375 अलगाव बेड तैयार कर रहे हैं और यह देश भर में 133 स्थानों पर चल रहा है: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय

– आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है। गृह मंत्री ने आवश्यक वस्तुओं और लॉकडाउन उपायों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की है, जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के निर्देश भी दिए गए हैं: पी.एस. श्रीवास्तव, MHA

–  अब तक 326 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। अब तक देश में 4,421 #COVID19 मामले सामने आए हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 354 मामले शामिल हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय

असम में मंगलवार (7अप्रैल) को एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. एच बी शमार् ने ट्विटर के जरिए कोरोना के नए मामले की पुष्टि की। उन्होंने लिखा,“ ‘सावधान’, धुबरी जिले में एक और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हुई।” उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित उक्त व्यक्ति भी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है।

– महाराष्ट्र में मंगलवार (7 अप्रैल) को कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में वायरस से संक्रमितों की संख्या 891 हो गई। राज्य में इस बीमारी के कारण सोमवार (6 अप्रैल) तक कुल 52 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 3० वर्षीय गर्भवती महिला भी शामिल है। मंगलवार को मुंबई से 10 नए मामले सामने आए। पुणे में 4, अहमदनगर में 3, नागपुर और बुलढाणा में 2-2, और सांगली और ठाणे के एक-एक नए मामले सामने आए।

– कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 12 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 175 हो गई है। राज्य में इससे अब तक चार लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में जिन नए मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें तीन मामले बेंगलुरु के, बगलकोट, कलबुर्गी और मांड्या के दो-दो तथा गड़ग और बेंगलुरु ग्रामीण जिले का एक-एक मामला शामिल है।

– स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 पहुंच गई है। वहीं, अभी तक 114 लोगों की मौत हुई है।

– भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4281 हो गई है। वहीं, अभी तक देश में कोरोना से 111 लोगों की मौत हुई है।

– बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार मुख्यमंत्री विशेष सहायता के तहत बाहर फंसे बिहार के लोगों को 1,000 रुपये की दर से सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान की योजना की शुरुआत की। पहले दिन अन्य राज्यों में फंसे 1 लाख 3 हजार 579 बिहार के लोगों के खाते में 10 करोड़ 35 लाख 79 हजार रुपये भेजे गए।

–  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को कोरोना से चार नई मौतें हुई, और इसके अलावा 68 नए मामले सामने आए।

– मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। राज्य में पीड़ितों का आंकड़ा 256 पर पहुंच गया है, वहीं मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। इंदौर में मरीज 151 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना के मरीज की संख्या 256 हो गई है। इंदौर में 151, भोपाल में 61, जबलपुर में आठ, उज्जैन में आठ, मुरैना में 12, खरगोन में चार, बड़वानी में तीन, ग्वालियर, शिवपुरी व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, विदिशा व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top