Corona Virus: तबलीगी जमात ने भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी फैलाया कोरोनावायरस 

Corona-in-Pakistan.png

Corona Virus: तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) को अपने दिल्ली कार्यक्रम की वजह से भारत में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. देश ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में भी जमात की जमकर आलोचना हो रही है. जमात ने बीते महीने पाकिस्तान में भी अपना सालाना कार्यक्रम किया था. ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब प्रांत की सरकार द्वारा भारी विरोध के बावजूद जमात ने वहां अपना सालाना कार्यक्रम आयोजित किया. पंजाब स्पेशल ब्रांच ने बताया कि 10 मार्च को हुए कार्यक्रम में 70 से 80 हजार लोगों ने शिरकत की थी.

तबलीगी जमात के प्रबंधन ने दावा किया कि उनके सालाना कार्यक्रम में ढाई लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे, इसमें 40 देशों से करीब 3000 लोग शामिल हैं. वह लोग अभी पाकिस्तान से अपने देश नहीं जा सके हैं क्योंकि पड़ोसी मुल्क ने कोरोना वायरस के चलते सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई हुई है.

दुनिया में

14,84,993मामले
10,66,534सक्रिय
3,29,909ठीक हुए
88,550मौत
कोरोनावायरस अब तक 184 देशों में फैल चुका है. April 9, 2020 9:06 am बजे तक दुनियाभर में कुल 14,84,993 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 88,550 की मौत हो चुकी है. 10,66,534 मरीज़ों का उपचार जारी है और 3,29,909 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

भारत में

5,734540मामले
5,095452सक्रिय
47371ठीक हुए
16617मौत
भारत में, 5,734 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 166 मौत शामिल हैं. April 9, 2020 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 5,095 है और 473 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

1135117

94671

11738

728

73848

70945

212

81

66993

63993

21

9

427

385

35

7

38153

35753

21

3

36118

33016

271

41

34843

33842

61

4

3459

260

8313

2

229

216

0

13

1816

1482

283

51

17914

13811

25

163

तबलीगी जमात के एक हजार से ज्यादा सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर भारत और मलेशिया में संगठन की जमकर आलोचना हो रही है. भारत में सामने आ रहे कोरोना के कुल मामलों में 30 फीसदी जमाती हैं. पाकिस्तान की बात करें तो वहां अभी तक 4196 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहां 60 मरीजों की मौत हो चुकी है.

तबलीगी जमात के रायविंद शहर में हुए कार्यक्रम के बाद वहां सैकड़ों जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के मामले सामने आने लगे. जिसके बाद दो लाख जनसंख्या वाले इस शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया. संगठन पर आरोप है कि उन्होंने कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के आदेशों व हिदायतों को अनदेखा किया.

जमात की ओर से सिर्फ इतना किया गया कि 6 दिवसीय कार्यक्रम को घटाकर तीन दिन कर दिया गया. बताया जा रहा है कि रायविंद मरकज में अभी भी करीब 5000 लोग हैं. इसमें से 3000 लोग विदेशी मूल के हैं. उड़ान सेवाएं रद्द होने की वजह से वह अपने देश नहीं जा पाए हैं. स्थानीय प्रशासन लगातार जमात प्रबंधन से सहयोग की अपील कर रहा है.

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top