Corona Virus: जाने कैसे जूझ रहा है सारा देश इस महामारी से

Covid-19-in-India.png
  • महाराष्ट्र के सीएम ने राज्य में कर्फ्यू लगाने का एलान किया 
  • श्रम मंत्रालय की अपील, कर्मचारियों का वेतन न काटें कंपनियांं
  • पीएम मोदी ने मीडियाकर्मियों को सराहा 
  • एम्स में अगले आदेश तक ओपीडी सेवा पर रोक
  • पंजाब में लॉकडाउन हुआ नाकाम, लगाया गया कर्फ्यू 
  • अहमदाबाद में 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज  
  • केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा- नियम तोड़ने पर की जाए सख्त कार्रवाई
  • आईसीएमआर के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या 415 पहुंच गई है 
  • देश में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंच गया है
  • दिल्ली-बिहार-हिमाचल में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया  
  • महाराष्ट्र में 89 पहुंची संक्रमितों की संख्या, देश में सबसे ज्यादा।
  • देशभर में ट्रेनें ठप, रेलवे ने 31 मार्च तक सभी रेलगाड़ियां रद्द कीं।  

उद्धव ठाकरे ने कहा, कर्फ्यू लगाना मजबूरी 

  • महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग घरों से बाहर निकले। इस वजह से मजबूरी में राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं राज्यभर में कर्फ्यू लगाने को मजबूर हूं। लोग नहीं सुन रहे हैं और हम मजबूर हैं।’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मौजूदा हालात की जानकारी

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन घोषित किया गया है।
  • देश में अब तक 415 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 23 लोग ठीक हुए हें जिन्हें छुट्टी दी गई है। जबकि 7 की मौत हुई है, इनमें से कुछ पहले से ही बीमार थे।
  • आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि देश में 12 प्रयोगशालाएं हैं, जिन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। देशभर में इन 12 प्रयोगशालाओं के 15000 संग्रह केंद्र हैं।
  • आईसीएमआर-एनआईवी पुणे में कोरोना वायरस की जांच के लिए किट बनाए जाने का काम तेज हो गया है। टेस्ट किट बनाने के लिए एफडीए/सीई की अनुमति की आवश्यकता जरूरी नहीं है। आईसीएमआर-एनआईवी की अनुमोदित टेस्ट किट से फास्ट ट्रैक तरीके से जांच हो सकेंगी, जो मान्य होंगी।
  • भार्गव ने कहा कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन की सिफारिश केवल चिकित्सा कर्मियों के लिए की जाती है जो कोरोना संक्रमित रोगी का इलाज कर रहे हैं। दूसरा, यह केवल घर में संक्रमित मरीजों की देखभाल कर रहे लोगों के लिए इसकी सिफारिश की जाती है। वह वायरस की रोकथाम के लिए इसे ले सकते हैं।
  • 24 मार्च मध्यरात्रि से घरेलू व्यावसायिक उड़ानों पर भी पाबंदी रहेगी। हालांकि कार्गो फ्लाइट पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी।

बंगाल में एक की मौत

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि में 57 वर्षीय एक शख्स की सोमवार को करीब 3.35 बजे कार्डिएक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित पाया गया था। वह और उसका परिवार हाल ही में इटली से लौटा था।
  • हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल का सुझाव
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की नेशनल टास्क फोर्स ने कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के इस्तेमाल का सुझाव दिया।
  • बिहार में कोरोना के संदिग्ध विदेशी और भारतीयों को पकड़ा
  • बिहार के पटना में पुलिस ने किर्गिस्तान के 10 नागरिकों और दो भारतीयों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदिग्ध मानते हुए पकड़ा है। उनके नमूने जांच के लिए एम्स भेजे गए हैं।

सेंसेक्स में गिरावट

  • सेंसेक्स ने 3934.72 अंक गिरकर 25,981.24 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7,945.70 पर बंद हुआ।

मध्यप्रदेश: सख्ती दिखा रही पुलिस

  • मध्य प्रदेश के मंदसौर में घर से निकल रहे लोगों से राज्य की पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। पुलिस ऐसे लोगों की ‘मैं समाज का दुश्मन हूं’ लिखे पोस्टर के साथ फोटो ले रही है। साथ ही धारा 144 का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है।
  • राजस्थान: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा स्थिति नियंत्रण में
  • राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर राज्य में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हमारी तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के समय लोग घर से बाहर नहीं आएं।

तमिलनाडु में 31 मार्च तक धारा 144 लागू

  •  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने विधानसभा में जानकारी दी है कि प्रदेश में कल शाम 6 बजे से 31 मार्च तक के लिए धारा 144 को लागू की गई है। राज्य की सीमाओं को भी सील किया जाएगा।
  • तमिलनाडु के सभी प्राइवेट सस्थानों को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने का निर्देश दिया गया।

कश्मीर: दो छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

  • जम्मू और कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में पाकिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा से लौट दो छात्रों के खिलाफ जानकारी छिपाने को लेकर एफआईआर दर्ज की है।

दिल्ली आयुष्मान भारत योजना लागू होगी

  • दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने राज्य में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की घोषणा की।
  • कर्मचारियों का वेतन न काटा जाए: मंत्रालय
  • कोरोना वायरस के चलते श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है कि निजी व सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों का वेतन ना काटा जाए।

संसद के दोनों सदन स्थगित 

  • कोरोना वायरस के चलते संसद के दोनों सदन वित्त विधेयक के पास होते ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित।
  • इस संबंध में हुई थी सर्वदलीय बैठक।
  • पीएम मोदी की मीडिया संस्थानों से बातचीत
  • पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इलेक्ट्रानिक मीडिया संस्थानों के सीईओ और एडिटर से बात की।
  • पीएम ने कहा कि कोविड 19 सबसे बड़ी चुनौती है जिससे निपटने के लिए नवोन्मुखी प्रयास करने होंगे।
  • पीएम ने रिपोर्टरोंं, कैमरामैनों, टेक्नीशियन के काम को सराहा।
  • लॉकडाउन और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने में पीएम ने सहयोग करने की अपील की।
  • केरल में पादरी गिरफ्तार
  • केरल: चलाकुडी में एक चर्च में प्रार्थना के लिए लोगों को इकट्ठा करने के आरोप में पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि केरल में कोरोना वायरस के मरीज महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा हैं।
  • हैदराबाद में लॉकडाउनतेलंगाना: लॉकडाउन के बाद हैदराबाद में सड़कें, दुकानें और बस स्टैंड खाली नजर आ रहे हैं। यहां 31 मार्च तक लॉकडाउन है। तेलंगाना में अबतक 30 संक्रमित मरीज मिले हैं।
  • सीएम ममता का पीएम को पत्र
  • प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में विमानों की लैंडिंग तुरंत रोकने की मांग की है।
  • एम्स में ओपीडी पर रोक
  • एम्स में अगले आदेश तक ओपीडी सेवा पर रोक। भीड़ रोकने के लिए लिया गया फैसला।
  • पंजाब में लॉकडाउन नाकाम, लगा कर्फ्यू
  • पंजाब में लॉकडाउन सफल नहीं होने पर पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया। सीएम अमरिंदर सिंह ने किया एलान। आवश्यक सेवाओं को इससे अलग रखा गया है।
  • पंजाब में बहुत तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। यहां एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। पंजाब में 21 लोक संक्रमित पाए गए हैं।
  • इंदौर भी लॉकडाउन किया
  • कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया। इस बाबत कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने आदेश जारी किए हैं।
  • कलेक्टर ने शहरवासियों से घरों में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिना किसी महत्वपूर्ण आवश्यकता के लोग घर से बाहर न निकलें।

अहमदाबाद में 40 के खिलाफ एफआईआर 

  • गुजरात में अहमदाबाद के खडिया में 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये लोग 22 मार्च को अपने घरों के बाहर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए इकट्ठा हुए थे। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने ये जानकारी दी।
  • टूटे नियम, बसों की छत पर बैठकर यात्रा
  • ट्रेनें रद्द होने के बाद पटना में लोग बड़ी संख्या में बसों की छतों पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं। बता दें कि बिहार सरकार ने राज्य में लॉकडाउन घोषित किया है। रेलवे ने भी 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। ऐसे में लोगों के बीच घर जाने के लिए भारी अफरातफरी मची हुई है।

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन नियमों की अनदेखी हो रही है।   

  • पीएम ने की एयर इंडिया की प्रशंसा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एयर इंडिया की प्रशंसा की।
  • पीएम ने ट्वीट कर कहा- एयर इंडिया की टीम पर गर्व है जिन्होंने कोरोना वायरस के संकट के बीच हिम्मत दिखाई। उनके इस योगदान को पूरा देश सराह रहा है।
  • सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई
  • सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की तैयारी की जा रही है।
  • अदालत में पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी।
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वकीलों के चैंबर भी बंद रहेंगे।
  • अगले आदेश तक आमने-सामने की सुनवाई नहीं होगी।
  • वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सिर्फ अत्याधिक जरूरी मामलों की ही सुनवाई होगी।
  • हिमाचल प्रदेश में भी लॉकडाउन
  • हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर का एलान, प्रदेश में अगले आदेश तक लॉकडाउन घोषित।
  • उन्होंने कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
  • सीएम ने कहा कि अगले आदेश तक लॉकडाउन जारी रहेगा। आवश्यक सेवाएं मिलती रहेंगी।

सख्त कानूनी कार्रवाई करें राज्य सरकारें: केंद्र

  • केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वह कोरोना वायरस बंद को कड़ाई से लागू करें और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।
  • राज्य सरकारों से कहा गया है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए।
  • कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
  • पीआईबी के मुख्य डीजी केएस धतवालिया ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।

सामुदायिक संक्रमण दौर में नहीं पहुंचे: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री

  • महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, हम मुंबई में विभिन्न चेक प्वाइंट पर भीड़ को हटाने के लिए आदेश जारी कर रहे हैं।
  • पुलिस धारा 144 के अंतर्गत कार्रवाई कर सकती है।
  • मैं साफ कर देना चाहता हूं कि अभीतक हम सामुदायिक संक्रमण दौर में नहीं पहुंचे हैं।
  • राज्य में अबतक 89 कोरोना पॉजिटव मिले हैं जिनमें से 14 नए केस मुंबई और एक नया केस पुणे में मिला है।

संक्रमितों की संख्या 415 पहुंची 

  • आईसीएमआर के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं।
  • इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 415 पहुंच गई है।

कोरोना पॉजिटिव हुआ फ्रांस से आया डॉक्टर

  • गाजियाबाद जिले में कोरोना का तीसरा मामला पाया गया है। फ्रांस से वापस लौटे वसुंधरा निवासी प्राइवेट डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला एमएमजी अस्पताल भर्ती करने के लिए लाई थी, लेकिन यहां पर डॉक्टर ने हंगामा कर दिया और मानवाधिकार में कार्यरत ससुर के हवाले से उच्चाधिकारियों को फोन करा दिया। इसके बाद उसने स्वयं को सफदरजंग अस्पताल रेफर करा लिया। जिले में कोरोना का यह तीसरा मामला है। इसके पहले राजनगर एक्सटेंशन में कारोबारी व उसके बेटे में पुष्टि हुई थी, दोनों इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को 10 लोगों के लिए रिपोर्ट आई थी अभी छह और लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है।

इटली से सबक लेकर कड़े कदम उठाए जाएं: चिदंबरम

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने देश के प्रमुख शहरों व नगरों में लॉकडाउन का समर्थन करते हुए कहा कि इटली से सबक लेकर कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र को अब आर्थिक कदमों की घोषणा करनी चाहिए।
  • चिदंबरम ने ट्वीट किया- जनता कर्फ्यू खत्म हो गया है। इस अनुभव ने कई मुख्यमंत्रियों को अपने राज्य के कई हिस्सों में तालाबंदी की घोषणा करने के लिए प्रेरित किया है। हमें इस साहसिक कदम के लिए मुख्यमंत्रियों की तारीफ करनी चाहिए। अब हमें कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक उपायों की घोषणा किए जाने की जरूरत है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया। देश के दूसरे हिस्सों में भी ऐसे ही दृश्य नजर आ रहे हैं।

कुछ लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे: पीएम

  • पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया खुद को सुरक्षित रखें, अपने परिवार को सुरक्षित रखें, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। मैं राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वे कानून-व्यवस्था का पालन सुनिश्चित कराएं।

संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे शिवसेना सांसद

  • कोरोना वायरस के चलते शिवसेना के सांसद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे।
  • तृणमूल कांग्रेस पहले ही संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेने की बात कह चुकी है।
  • बता दें कि आज राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने सत्र की अवधि कम करने को लेकर सभी दलों के नेताओं की बैठक भी बुलाई है।

महाराष्ट्र में 89 पहुंची मरीजों की संख्या

  • महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 89 पहुंच गई है।
  • बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र में ही हैं।
  • यहां चार शहरों मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी-चिंचवाड़ में लॉकडाउन कर दिया गया है।
  • स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई में रविवार को 68 वर्षीय फिलीपींस के नागरिक की मौत हो गई।
  • शुरुआत में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था लेकिन बाद में स्वस्थ घोषित कर दिया गया था। उसे कस्तूरबा गांधी अस्पताल से एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।

उबर ने दिल्ली में बंद कीं सेवाएं

  • दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद कैब ऑपरेटर उबर ने दिल्ली में अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।
  • लखनऊ में सीएए विरोधी प्रदर्शन फिलहाल बंद:  वेंकैया नायडू ने बुलाई बैठक
  • राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के कारण बजट सत्र की शेष अवधि को तय करने के लिए आज उच्च सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
  • संभावना जताई जा रही है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर संसद सत्र स्थगित भी किया जा सकता है।

कानपुर में सब्जी मार्केट में उमड़े लोग

  • उत्तर प्रदेश में कानपुर की रमादेवी सब्जी मार्केट का नजारा। लोग भारी संख्या में सब्जी लेने यहां पहुंचे। बता दें कि यूपी में 16 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है।
  • ट्रेनें 31 मार्च तक बंद
  • प. बंगाल: रेलवे ने सभी ट्रेनें 31 मार्च तक बंद करने का एलान किया है। ये नजारा है खरदाह रेलवे स्टेशन का जहां महज कुछ ही लोग नजर आ रहे हैं।

दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन

  • दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन का एलान किया है। कापसहेड़ा में तैनात पुलिस गुड़गांव आने जाने वालों पर नजर रख रही है।

बिहार में 31 मार्च तक लॉकडाउन

  • बिहार में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। यहां कल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक अन्य पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया ये तस्वीरें हैं मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र की।

शाहीन बाग में ये हाल 

  • कोरोना का डर दिल्ली के शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों पर भी नजर आ रहा है। यहां सीएए का विरोध कर रहे लोगों की संख्या गिनी चुनी रह गई है।

यूपी में 16 जिलों में लॉकडाउन

  • उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित।

बिहार में मौत से हड़कंप

  • कोरोना के चलते बिहार में मौत का पहला मामला सामने आने से लोग सकते में आ गए। कुछ दिन पहले ही कतर से लौटे 38 वर्षीय युवक को शनिवार रात ही पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। वह डायबिटीज का मरीज था और उसकी किडनी भी खराब थी। 60 साल से कम उम्र में मौत का यह पहला मामला है। बिहार में अब तक कोरोना के संक्रमण का भी मामला नहीं आया था। इसके अलावा, रविवार को ही मुंबई में दूसरी मौत की भी खबर आई। मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। हालांकि, उन्हें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी थी। गुजरात के सूरत में 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह अस्थमा के मरीज थे और दोनों किडनी फेल हो गई थीं। गुजरात में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। मरने वाले सात में से छह लोगों को डायबिटीज थी।

11 दिन में सात मौतें, दो दिन में 40 फीसदी नए केस

  • कोरोना से संक्रमण के चलते पहली मौत 11 मार्च को कर्नाटक में हुई थी। दूसरी मौत दिल्ली में 13 मार्च को हुई थी। तीसरी मौत महाराष्ट्र में 17 मार्च, चौथी मौत पंजाब में 19 मार्च और एक-एक मौतें बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात में 22 मार्च को हुई। बीते दो दिन में 40 फीसदी नए केस सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में सबसे गंभीर स्थिति, धारा 144 लागू

  • महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर हो गई है। अब तक यहां 63 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी है, जिनका राज्य के अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज जारी है। राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, जिम और स्वीमिंग पूल बंद कर दिए गए हैं। निजी कक्षाएं, परीक्षाएं टालने का भी आदेश दिया गया है। वहीं, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, मेरे पास अब महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। देश के बाहर की किसी भी फ्लाइट को मुंबई में लैंड करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

गुजरात में दो की मौत, एक कोरोना पॉजिटिव दूसरा मरीज संदिग्ध

  • गुजरात में एक 69 वर्ष के एक पुरुष की सूरत के एक अस्पताल में मौत हो गई। वहीं एक कोरोना संदिग्ध महिला की भी मौत हो गई है। हालांकि, महिला की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है।

संसद का बजट सत्र आज हो सकता है समाप्त

  • संसद का बजट सत्र सोमवार को दोनों सदनों में वित्त बिल पास करने के बाद खत्म हो सकता है। सूत्रों ने रविवार को बताया, कोरोना वायरस के मद्देनजर 23 मार्च को संसद सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा हो सकती है। इससे पहले, बजट सत्र तीन अप्रैल को समाप्त होना था। टीएमसी समेत कई दलों ने कोरोना वायरस के खतरे और कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा के बाद सोमवार को सत्र में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था।

सुप्रीम कोर्ट में आज सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई

  • कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सीमित करने का फैसला किया है। इसके तहत अब केवल एक ही बेंच अति आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेगी। रविवार रात जारी सूचना के मुताबिक सोमवार को केवल सीजेआई एसए बोबडे और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेगी।

बंगाल में कोरोना संक्रमित की तादाद बढ़कर सात हुई

  • कोलकाता के बालीगंज इलाके में तीन और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के साथ ही मरीजों की तादाद बढ़ कर सात हो गई है। लंदन से एक युवक कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार होकर कोलकाता लौटा था। अब उसके माता-पिता के साथ घर में काम करने वाली नौकरानी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। रविवार को जांच रिपोर्ट आने पर संक्रमण की पुष्टि हुई। यानी एक ही परिवार के तीन लोग इसकी चपेट में आ गए हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top