कोरोना वायरस: देश में अभी 1.36 लाख लोग संक्रमित

corona-india-file-imafge.jpg

Bengaluru: A health worker wearing a PPE kit collects a sample from a woman for the COVID-19 Rapid Antigen Test, at a city market in Bengaluru, Wednesday, Oct. 7, 2020. (PTI Photo)(PTI07-10-2020_000126B)

नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना (Corona) संकट अभी भी बरकरार है। देश में 1.36 लाख लोग अभी भी कोरोना (Corona) संक्रमण से ग्रसित हैं। पिछले 24 घंटों में 11,610 हजार नए कोरोना (Corona) केस सामने आए और 100 लोगों की जान चली गई है।

बीते दिन 11,833 लोग कोरोना (Corona) से ठीक भी हुए हैं। वहीं अबतक 90 लाख लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा चुकी है। बीते दिन 2.76 लाख लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना (Corona) के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 37 हजार 320 हो गए हैं।

कुल एक लाख 55 हजार 913 लोगों की जान जा चुकी है। एक करोड़ छह लाख 44 हजार 858 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 36 हजार 549 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं।

17 राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं

कोरोना (Corona) से पिछले 24 घंटों में देश में 100 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है। लेकिन देश के 17 राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है।

ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है. ये 17 राज्य हैं- अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड।

करीब 21 करोड़ कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 16 फरवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20 करोड़ 79 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 6.44 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top