Corona Lockdown: साफ हुई अबोहवा, 30 साल बाद जिले से दिखी ‘बर्फ की घाटी’

lockdown-file.png
Corona Lockdown: देश में लॉकडाउन और पंजाब में कर्फ्यू की वजह से भले ही लोग अपने घरों में दुबके हों लेकिन इसका असर प्रकृति पर सकारात्मक पड़ता दिख रहा है। एक ओर प्रदूषण का स्तर सबसे कम है तो वहीं आसमान भी साफ दिखाई दे रहा है। पंजाब के जालंधर में भी एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला।

यातायात व फैक्टरियां बंद होने से प्रकृति और पर्यावरण को बहुत फायदा पहुंचा है। वायु प्रदूषण न होने से शहर का वातावरण बिल्कुल साफ हो गया। 30 वर्ष बाद हवा इतनी साफ हुई है कि 160 किलोमीटर किमी दूर बर्फ से ढके पहाड़ जालंधर के लोगों को दिखाई दिए हैं। यह खबर फैलते ही हर कोई अपनी छत पर खड़े होकर बर्फ से ढके पहाड़ों की फोटो खींचने लगा।

मालूम हो कि जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी काफी कम है। इससे प्रदूषण भी कम हुआ है। पिछले साल की तुलना में पीएम 2.5 का स्तर देखा जाए तो यह भी 26 फीसदी तक कम हुआ है। वायु प्रदूषण पर काम करने वाली संस्था सफर ने भी इस संबंध में शोध पत्र जारी किया है। साथ ही पीएम 10 की सांद्रता में भी तेजी से गिरावट आई है।

भारत समेत दुनिया की एक तिहाई जनसंख्या अपने घरों में कैद है। यातायात में हुई कमी और ज्यादातर कारखानें बंद होने के बाद दुनिया समेत देश के कई शहरों की हवा की क्वालिटी में जबरदस्त सुधार देखने को मिला है। जिन शहरों की एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI खतरे के निशान से ऊपर होते थे। वहां आसमान गहरा नीला दिखने लगा है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top