देश में कोरोना मामले 6.87 लाख के पार

corona-file-image-1.jpg

वैश्विक महामारी कोरोना (corona) वायरस (virus) संक्रमण के 6.87 लाख के आंकड़े को पार करने के साथ ही रविवार को भारत (India) ने संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस को पीछे छोड़ दिया।

कोविड19 (covid-19) इंडियाडॉट ओआरजी के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना (corona) वायरस (virus) संक्रमण के 687943 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 6,73,165 थी।

अब तक कुल 418716 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 19528 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 249630 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

वहीं रूस में अब तक कोरोना (corona) वायरस (virus) संक्रमितों के कुल 681251 मामले सामने आये हैं। कोरोना (corona) महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 7074 मामले दर्ज किए गए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 200064 पर पहुंच गया है तथा 295 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 8671 हो गई है।

राज्य में 108082 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में 4150 रिकॉर्ड नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 111151 हो गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 60 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1510 हो गई है। इस दौरान 2186 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 62778 हो गई है।

गौरतलब है कि पूरे विश्व में अमेरिका 2841124 कोरोना (corona) संक्रमण के मामलों में पहले स्थान पर है जबकि 1577004 संक्रमित मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top