CAA Protest in Delhi: एक साथ शांति के लिए करेंगे काम, शाह के साथ बैठक के बाद बोले केजरीवाल 

Amit-Shah-and-Kejriwal.jpg

CAA Protest in Delhi: एक साथ शांति के लिए करेंगे काम, शाह के साथ बैठक के बाद बोले केजरीवाल 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

क्या हैं अहम फैसले

गृहमंत्रालय ने दिया दंगाइयों से सख्ती से निबटने का संदेश,

अमित शाह ने कहा पुलिस की कमी नहीं रहने देंगे,

गृहमंत्रालय ने दिया दंगाइयों से सख्ती से निबटने का संदेश,

सबसे ज्यादा जोर अफवाहों पर नियंत्रण करना रहेगा

पुलिस और विधायकों की कमेटी बनेगी। वो लोगों को समझाएगी। दिल्ली में इससे ज्यादा हालात खराब नहीं होने देंगे,

पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।

गृह मंत्री की बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, भाजपा के नेता मनोज तिवारी और रामवीर बिधूड़ी शामिल हुए। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार भी बैठक में मौजूद थे। 

बैठक से निकलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि गृहमंत्री के साथ किन बिंदुओं पर चर्चा हुई। केजरीवाल ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। सभी लोग दिल्ली में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे ऐसा आश्वासन मिला है।

बैठक में तय हुआ है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दिल्ली की समस्या को खत्म करने की कोशिश करेंगे। पहले लग रहा था कि निचले स्तर पर पुलिस के पास कमी है लेकिन गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उससे निपटने की कोशिश होगी।

शांति व्यवस्था कायम करने की हर कोशिश की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि सभी चाहते हैं कि हिंसा की घटनाओं पर  लगाम लगे। उन्होंने ये भी बताया कि कई पुलिसवाले घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

दिल्ली में आज फिर बवाल

मंगलवार सुबह से ही दिल्ली के ब्रह्मपुरी, मौजपुर, कबीरनगर और करावल नगर समेत कई इलाकों में बवाल के बाद सुदामापुरी में भी पथराव शुरू हो रहे हैं। हालात काफी बुरे हो गए हैं। गलियों में अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं मौजपुर में फायरिंग की कुछ घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

मौजपुर में 6 लोगों को गोली लगने की सूचना है। इस दौरान एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। हालांकि इस घटना की पुलिस अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कर रही है। वहीं गोकुलपुरी में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top