बंगाल-केरल समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज संभव

Electionfile-image.jpg

New Delhi, 22 May (ANI): Election Commission of India Headquarter in New Delhi on Wednesday. (ANI Photo)

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केंद्र शासित पुडुचेरी और केरल में अगले दो से तीन महीनों में विधानसभा के चुनाव (Election) होने हैं। आज शाम 4.30 बजे चुनाव (Election) आयोग (Commission) की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें चुनाव कार्यक्रमों का एलान संभव है।

फिलहाल अशोका रोड पर निर्वाचन सदन में चुनाव आयोग की बैठक चल रही है। हाल के महीनों में चुनाव आयोग की टीमों ने सभी चुनावी राज्यों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया था।

जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वो हैं-

  • पश्चिम बंगाल
  • असम
  • तमिलनाडु
  • केंद्र शासित पुडुचेरी
  • और केरल

कब खत्म हो रहा है किस राज्य में विधानसभा का कार्यकाल?

बंगाल विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 30 मई 2021 को। तमिलनाडु विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 31 मई 2021 को, केरल विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल एक जून 2021 को, पुडुचेरी विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 8 जून को और असम विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top