UP में खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Namaz-e-Jumma-File.jpg

दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा को देखते हुए शुक्रवार की नमाज को लेकर प्रदेश की खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया है। इसे देखते हुए सभी जिलों के अफसरों को चौकन्ना कर दिया गया है। संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी मुख्यालय ने पहले से ही शुक्रवार तक के लिए कई वरिष्ठ अधिकारियों को जिलों में कैंप करने को कहा है। 

इसमें बुलंदशहर में आईजी ज्योति नारायण, मुरादाबाद में एडीजी बरेली अविनाश चंद्रा, रामपुर में एडीजी पीएसी राम कुमार, बिजनौर में डीआईजी एसआईटी जे रविंदर गौड़, अलीगढ़ में एडीजी आगरा अजय आनंद, मुजफ्फरनगर में आईजी पीटीएस मेरठ लक्ष्मी सिंह और फिरोजाबाद में आईजी रेलवे विजय प्रकाश कैंप कर रहे हैं।

अलीगढ : जुमे की नमाज पर कड़ी सुरक्षा का खाका खींचा

अलीगढ़ में बीती 23 फरवरी को हुए उपद्रव के बाद जुमे की पहली नमाज शुक्रवार दोपहर में पढ़ी जाएगी। इस नमाज को अमन चैन से कायम कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया है। रेड अलर्ट स्कीम लागू कर 4000 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का भारीभरकम फोर्स लगाया गया है। 

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि जुमे की नमाज को देखते हुए बाहर से पांच एडिशनल एसपी, 12 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर, 500 सिपाही, 400 महिला सिपाही, 15 क्यूआरटी (एक क्यूआरटी में लगभग 12 पुलिसकर्मी), 9 कंपनी पीएसी (एक कंपनी में 140 कर्मी), दो कंपनी आरएएफ (एक कंपनी में 140 कर्मी), एक कंपनी आरएएफ रिजर्व में रखी है।

इनके साथ शहर के सात थानों का फोर्स, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चलने वाले सुरक्षा कर्मी और अन्य स्टाफ मिला कर ये संख्या लगभग 4 हजार तक पहुंच गई है, जिसमें देहात से भी बुलाया गया फोर्स शामिल है।

उपद्रव की जांच को एसआईटी गठित

23 फरवरी को ऊपरकोट, बाबरीमंडी, जमालपुर में हुए उपद्रव और उसके बाद के हुए मुकदमों की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। ये टीम अलग अलग स्थानों पर हुए घटनाक्रमों में दर्ज 14 मुकदमों की जांच करेगी। वहीं, अब तक 5011 लोग कार्रवाई की जद में आ चुके हैं। इन सभी को अलग-अलग तरीके से नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिसका उन्हें जवाब देना होगा।

आज जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट 

वहीं नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा के बाद मेरठ जोन में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। आज जुमे की नमाज को देखते हुए जिले को 11 जोन, 31 सेक्टरों और 62 सब सेक्टरों में बांटकर आरएएफ, पीएसी और पुलिस की तैनाती की गई है। सभी जोन और सेक्टरों में एडिशनल एसपी, सीओ और मजिस्ट्रेट फोर्स के साथ तैनात रहेंगे।

एसएसपी अजय साहनी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बृहस्पतिवार को सभी एडिशनल एसपी, सीओ के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि एसपी सिटी डॉ एएन सिंह और एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी को शहर की निगरानी में लगाया गया है। 

एसपी देहात अविनाश पांडेय और एसपी क्राइम रामअर्ज को देहात क्षेत्र में जिम्मेदारी दी गई है। पूरे जिले में छह एडिशनल एसपी, आठ सीओ, एक कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी, 400 ट्रेनी दरोगा, 50 थाना प्रभारी/ इंस्पेक्टर, 300 दरोगा और हेडकांस्टेबल व 800 सिपाही लगाए गए हैं। 

सुरक्षा के लिए 2200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 30 क्यूआरटी बनाई गई हैं। जिनमें महिला पुलिस के साथ एक दरोगा और पांच-पांच सिपाही शामिल होंगे। पूरे जिले में 186 संवेदनशील स्थान चिह्नित किए गए हैं। शहर के 40 क्षेत्रों को चिह्नित किए गया है।

धरना प्रदर्शनों पर रोक

एसएसपी ने बताया कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है। सभी सीओ और थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी भीड़ एकत्र नहीं होने दें। बिना अनुमति के जुलूस, धरना प्रदर्शनों पर रोक रहेगी। यदि किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। 

बिजनौर में हिंसा का इनपुट, जिला हाई अलर्ट पर

दिल्ली में फैली हिंसा के बाद जिले की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है। बिजनौर में खुफिया विभाग की रिपोर्ट में हिंसा फैलाने की साजिश सामने आई है। जिसके चलते जिला हाइ अलर्ट पर आ गया है। जुमे की नमाज पर पुलिस का पहरा रहेगा। 

जिले में छह कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ भी लगाई गई है। पूरे जिले में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। संदिग्धों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। डीआईजी एसआईटी जे रविंद्र गौड़ की अगुवाई में पुलिस ने बृहस्पतिवार को बिजनौर शहर में फ्लैग मार्च निकाला। सपा नेजा जावेद राईन एवं उपद्रव के बाद से फरार चल रहे आदिल चुहिया के घर की तलाशी ली।

दिल्ली में फैली हिंसा के चलते जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले के पांच शहर बिजनौर, चांदपुर, नहटौर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर अतिसंवेदनशील हैं। जबकि जिला संवेदनशील है। जिले में फिर से माहौल खराब करने की साजिश का इनपुट मिलने के बाद पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसी भी सक्रिय हो गई हैं। 

संदिग्धों पर पुलिस नजर रख रही है। 200 से ज्यादा लोगों को नोटिस दिए गए हैं एवं 350 लोगों पर पुलिस की नजर है। जिन लोगों पर माहौल खराब करने का शक है, जिले में ऐसे लोगों को पुलिस ने रेड कार्ड थमा दिए हैं। जिले में पहले से ही दो कंपनी पीएसी है। इसके बाद भी चार कंपनी पीएसी एवं एक कंपनी आरएएफ बुलाई गई है। 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top