चीन के पीछे हटने से एक दिन पहले डोभाल ने की थी चीन के विदेश मंत्री से बात

dobahl-file-image.jpg

पूर्वी लद्दाख (Ladakh) के गलवान (Galwan) में चीन की सेना के करीब 2 किलोमीटर पीछे हटने की खबर है। इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि चीनी सेना के पीछे हटने से एक दिन पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाह कर अजीत (Ajit) डोभाल (Doval) ने चीन (China) के विदेश मंत्री वांग यी से रविवार को वीडियो कॉल पर बात की।

एएनआई ने कहा कि दोनों के बीच बातचीत सौहार्दपूर्ण आगे के कदमों को लेकर हुई। इस बातचीत के दौरान एनएसए अजीत (Ajit) डोभाल (Doval) और चीन (China) के विदेश मंत्री वांग यी का पूरा फोकस शांति और अमन की बहाली सुनिश्चित करना और भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए साथ मिलकर काम करने पर था।

चीन ने कहा- दो दौर की वार्ता में बनी सहमति

चीन (China) के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, ”चीन (China) और भारत (india) के सैनिकों में 30 जून को कमांडर स्तर की बातचीत हुई। दो दौर की वार्ता में बनी सहमित पर दोनों पक्ष अमल कर रहे हैं।” उनसे भारतीय मीडिया में आई उन खबरों पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी, जिनमें कहा गया है कि चीनी सैनिक पीछे हटे हैं।

झाओ ने कहा, ”अग्रिम पंक्ति की सेनाओं में प्रगति हुई है, तनातनी और तनाव कम करने के लिए प्रभावी कमद उठाए जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि भारतीय पक्ष चीन की ओर बढ़ेगा और ठोस कार्रवाई के माध्यम से आम सहमति को लागू करेगा और सीमा क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर संवाद कायम रखेगा।

” चीन की यह प्रतिक्रिया भारतीय मीडिया में आई उन खबरों के कुछ ही घंटों के भीतर आई है, जिनमें कहा गया है कि चीनी सैनिक गलवान (Galwan) घाटी में झड़प वाले स्थान से 1.5 किलोमीटर पीछे चले गए हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top