झारखंड के गढ़वा में नहाने के दौरान नदी में 8 युवक डूबे, 7 की मौत, 1 को ग्रामीणों ने बचाया

Son-River-में-हादसा.png
गढ़वा: जिले केकांडी थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गांव में सोननदी (Son River) में हादसा पेश आया. नहाने के दौरान 8 युवक (Youth) डूब (Drawn) गये. इनमें से सात युवकों की डूबने से मौत हो गई. सातों के शव बरामद कर लिये गये. जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने बचा लिया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद सातों शव बरामद किये. सभी युवक डुमरसोता गांव के रहने वाले थे. एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.
सूचना के मुताबिक घटना शनिवार सुबह की है. घटना की सूचना मिलते ही नदी के पास भीड़ जमा हो गई और चीख-पुकार मच गई. गांववाले खुद नदी में डूबे युवकों की तलाश में जुट गये. इस बीच घटना की सूचना प्रशासन को भी दी गई. जिसके बाद मौके पर गोताखोर की टीम को भेजा गया.

मना करने पर भी गहरे पानी में चले गये युवक 

घटना की सूचना ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को दी. इस बीच नदी के किनारे लोगों की काफी भीड़ जुट गई. गोताखाेरों ने सातों युवक के शव को बरामद कर लिया. युवकों की पहचना इस रूप में हुई- ब्रजेश सिंह (25 साल), आलोक मिश्रा (20), अमित मिश्रा (15), नीरज मिश्रा (14),अश्वनि दुबे (19), राजन दुबे (14), सुशील मिश्रा (20).

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top