भारत में पिछले 24 घंटे में 3,962 नए मामले आए सामने

IMG_20220328_092119.jpg

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,962 नए मामले सामने आए हैं और 26 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 22,416 पर पहुंच गए हैं।

पिछले 24 घंटों के अंदर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में 1,239 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.77 प्रतिशत है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत हो गई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.73 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में जिन 26 लोगों की मौत दर्ज की गई है, उनमें से 20 केरल के हैं। इसी के साथ देश में अब तक कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,677 पर हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,72,547 हो चुकी है। अभी तक कुल 4,26,25,454 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top