हवाई अड्डे पर 36 फीसदी यात्री घटे भारत में कोरोना वायरस का खौफ

corona-virus-airporat-file-image.jpg

नई दिल्ली : दुनिया में तबाही मचा रहे कोरोना (Corona) वायरस (Virus) के खौफ के चलते इंदिरा (Indira) गांधी (Gandhi) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में 36 फीसदी की गिरावट आ गई है। आम दिनों में यहां रोजाना 25 हजार से अधिक यात्री पहुंचते थे।

अब इनकी संख्या घटकर 16 हजार रह गई है। गुरुवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल तक सभी देशों के टूरिस्ट वीजा निलंबित किए जाने के बाद से शुक्रवार से इनकी संख्या में और गिरावट दर्ज की जाएगी। गुरुवार को एयरपोर्ट (Airport) परिसर के अंदर सभी कर्मचारी और 90 प्रतिशत यात्री मास्क पहने नजर आए।

आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट (Airport) पर कोरोना (Corona) का खौफ साफ दिख रहा है। इसके चलते दिल्ली (Delhi) आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में कमी आई है। जांच में कड़ाई बरती जा रही है। बाहर टैक्सी चालकों से लेकर एयरलाइनकर्मी तक मास्क पहने दिख रहे हैं।

एयरोब्रिज पर ही थर्मल स्कैनिक : अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से पहुंचने वाले यात्रियों की एयरोब्रिज पर ही थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। कैमरा, थर्मल स्कैनर, टीवी समेत अन्य उपकरण वहीं जांच के लिए लगे हैं। हवाई अड्डा स्वास्थ्य संगठन (एपीएचओ) और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) में सभी यात्रियों का डाटा सुरक्षित किया जा रहा है। यात्रियों के लिए अलग से बैगेज बेल्ट, कस्टम और इमिग्रेशन जांच की व्यवस्था की जा रही है।

रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में भीड़ कम: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार बस अड्डे के वेटिंग हॉल में गुरुवार को पहले के मुकाबले कम भीड़ दिखी। जगह-जगह कोरोना (Corona) से बचाव के लिए हाथ धोने, मास्क पहने और दस्तानों का प्रयोग करने की घोषणाएं की जा रही थी। ट्रेन के डिब्बों में यात्री रुमाल बांधे बैठे दिखे। बसों में यात्री मास्क पहने हुए थे।

 

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top