सिंगापुर और वियतनाम पहुंचा करॉना वायरस चीन के वुहान में फंसे 25 भारतीय

pjimage-CHINA-FILE-IMAGE.jpg

नई दिल्ली : भारत के 25 स्टूडेंट्स चीन के करॉना वायरस प्रभावित शहर वुहान में फंस गए हैं। वायरस को बाहर फैलने से रोकने के लिए वुहान से लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। वहां फंसे 25 में 20 स्टूडेंट्स केरल के हैं। करॉन वायरस का फैलना भारत के लिहाज से चिंता की वजह इसलिए है क्योंकि करीब 700 भारतीय छात्र वुहान और आसपास के इलाके में रहते हैं। इन छात्रों में ज्यादातर चीनी विश्वविद्यालयों में मेडिकल की पढ़ाई करते हैं। चीन में करॉना वायरस ने अब तक 25 की जान ले ली है और इससे 830 लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है।

जांच में पास हुए चीन सेमुंबई लौटे दो लोग

मुंबई में अधिकारियों ने बताया कि पिछले 60 घंटों में वुहान एवं चीन के अन्य हिस्सों से लौटे पांच भारतीयों की गहन जांच की जा रही है। इनमें दो लोगों को सर्दी-जुकाम है, इसलिए उन्हें कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन्हें हल्के सर्दी-जुकाम के सिवा वायरस के प्रभाव का कोई अन्य लक्षण नहीं दिखा। महामारी विशेषज्ञ (एपिडोमिओलोजिस्ट) डॉ. प्रदीप आवटे ने कहा कि दोनों को ही करॉना वायरस से मुक्त पाया गया।

बचाव के लिए भारत की तैयारी
केरल में हवाई अड्डे पर निगरानी बढ़ा दी गई है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता हवाई अड्डों पर चेकिंग की कड़ी व्यवस्था की गई है। चीन में भारतीय दूतावास ने कहा है कि स्थिति पर वह गंभीरता से नजर रख रहा है। उसने दो हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं। ये नंबर हैं +8618612083629 और +8618612083617 । भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चीनी अधिकारियों ने भारतीयों को फूड सप्लाइ सहित सभी सहयोग का आश्वासन दिया है।

सिंगापुर, वियतनाम पहुंचा वायरस
चीन के वुहान शहर से करॉना वायरस फैलना शुरू हुआ और अब यह पड़ोसी सिंगापुर और वियतनाम तक पहुंच चुका है। वहीं, चीन में वायरस से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है और इससे 830 लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि इस विषाणु के कारण 25 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 24 की मौत मध्य चीन के हुबेई प्रांत में और एक की मौत उत्तरी चीन के हेबेई में हुई हे। उसने बताया कि गुरुवार तक कोरॉना वायरस के कारण निमोनिया से पीड़ित होने के 830 मामलों की पुष्टि हुई है। इस विषाणु से मरने वालों की औसत उम्र 73 साल है। मृतकों में सबसे उम्रदराज शख्स 89 साल का था जबकि सबसे कम उम्र के लिहाज से 48 साल के व्यक्ति की मौत हुई।

Share this post

PinIt

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    scroll to top